Homeव्यवसायManish Chaudhari Interview Actor Talk About Aryan Khan Directorial Series Bads Of...

Manish Chaudhari Interview Actor Talk About Aryan Khan Directorial Series Bads Of Bollywood – Amar Ujala Hindi News Live


शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की निर्देशित सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ इन दिनों काफी चर्चा में है। इस सीरीज में अभिनेता मनीष चौधरी ने एक प्रोड्यूसर फ्रेडी नाम का एक दमदार किरदार निभाया है।  इस किरदार ने गहरी छाप दर्शकों छोड़ी है। सीरीज में अपने किरदार, आर्यन खान के डायरेक्शन और शाहरुख खान को लेकर अमर उजाला डिजिटल से मनीष चौधरी ने लंबी बातचीत की। पढ़िए बातचीत के कुछ खास अंश- 

आर्यन खान ने कमाल कर दिया 

सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ काफी चर्चा में है, लोगों तारीफ कर रहे हैं। इस बात से मनीष चौधरी काफी खुश हैं। लेकिन वह पहले से जानते थे कि ऐसा ही होगा। मनीष कहते हैं, ‘आर्यन खान ने कमाल कर दिया है। लोग तो अब देख रहे हैं कि आर्यन खान ने क्या सीरीज बनाई है? लेकिन मुझे और बाकी एक्टर्स को पिछले डेढ़ साल से पता है कि यही रिजल्ट आने वाला है। आर्यन खान ने बहुत पैशन के साथ ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की कहानी बनाई है। बहुत ही डिटेल के साथ उसने सीरीज के सभी कैरेक्टर्स तैयार किए हैं। आप सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के किसी भी कैरेक्टर को उठा लीजिए। चाहें वो कैरेक्टर एक एपिसोड के लिए आए या 7 एपिसोड में नजर आए। हर कैरेक्टर सीरीज में शुरू होता है और बढ़िया ढंग से खत्म होता है। आर्यन खान ने बतौर निर्देशक बहुत ही आउटस्टैंडिंग काम किया है।’  

शाहरुख और गौरी खान को बेटे आर्यन पर गर्व है


आर्यन खान ने ‘बैड्स ऑफ बाॅलीवुड’ से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा। आर्यन पर दवाब तो होगा? क्योंकि वह सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे हैं। इस सवाल के जवाब में मनीष कहते हैं, ‘हां, आर्यन खान पर दवाब था। लेकिन कोयला प्रेशर पड़ने पर ही हीरा बनता है। शाहरुख खान को आज बेटे आर्यन पर बहुत नाज है। गौरी खान भी बहुत प्राउड फील कर रही हैं। आर्यन खान ने एक शानदार सीरीज बनाई है। मैं खुद इस सीरीज का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं।’  

ये खबर भी पढ़ें: Manish Chaudhari Interview: ‘सनम तेरी कसम’ की री-रिलीज के बाद मैंने इम्तियाज से कहा, ‘गुरू तुमको हरा दिया’  



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments