इन दिनों टीवी पर एक रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो में कई सेलिब्रिटी कपल शामिल हैं। हाल ही में बतौर गेस्ट बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत भी इस शो का हिस्सा बनी हैं। मल्लिका के आने से ‘पति पत्नी और पंगा’ का पारा बढ़ गया।
मल्लिका ने शो में किया फ्लर्ट
मल्लिका शेरावत ने जब शो में एंट्री ली तो कुछ पुरुष प्रतियोगी उनसे फ्लर्ट करते दिखे। जब मल्लिका ने स्वरा भास्कर के पति के गालों को खींचा तो अभिषेक कुमार नाराज हो गए। इस बात पर शो के होस्ट मुनव्वर फारूखी से शिकायत करते दिखे। जब अभिषेक कुमार शिकायत कर रहे थे तो मल्लिका उनके करीब आती हैं और उनके गालों को हाथ लगा देती हैं। इस पर अभिषेक शरमा जाते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Mallika Sherawat: बिग बॉस 19 का हिस्सा होंगी मल्लिका शेरावत? अब एक्ट्रेस ने खुद तोड़ी चुप्पी, बताई सच्चाई
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
यूजर्स ने भी अभिषेक कुमार और मल्लिका शेरावत वाले वीडियो पर रिएक्शन दिए हैं। कुछ अभिषेक को कंटेंट किंग कह रहे हैं। वहीं कुछ लोगों को स्वरा भास्कर के लिए बुरा लगा, क्योंकि मल्लिका ने उनके पति के साथ सबसे पहले फ्लर्ट किया। कुछ लोगों को अभिषेक ओवर एक्टिंग की दुकान लग रहे हैं।



