महिमा चौधरी ने लाल रंग की दूल्हन वाली साड़ी पहनी है। वह बिल्कुल नई दुल्हन की तरह सजी-संवरी नजर आ रही हैं। वह वायरल वीडियो में कहती हैं, ‘ये लोग बाराती हैं।’ एक आदमी उनके पास खड़ा है। जो की दूल्हे के गेटअप में है। दोनों साथ में फोटो भी क्लिक करवा रहे हैं। आखिरी कौन है महिमा के साथ खड़ा शख्स?
दूल्हे के तौर पर नजर आया ये एक्टर?
महिमा चौधरी ने असल में शादी नहीं की है। वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ का प्रमोशन कर रही हैं। इसी वजह से दुल्हन बनी हैं। दूल्हे के रूप में संजय मिश्रा नजर आ रहे हैं। दोनों फिल्म में जोड़े के तौर पर नजर आएंगे। इसी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में यह पूरा फोटोशूट चल रहा है। पैपराजी भी जमकर संजय और महिमा के फोटो खींच रहे हैं।
View this post on Instagram
A post shared by TAHIR JASUS007 (@tahirjasus)