Homeव्यवसायLucky Ali Talk About His Early Years Of Life Before Pursuing Career...

Lucky Ali Talk About His Early Years Of Life Before Pursuing Career In Music – Amar Ujala Hindi News Live


लकी अली ने ‘ओ सनम’, ‘सफरनामा’ और ‘एक पल का जीना’ जैसे हिट सॉन्ग बॉलीवुड फिल्मों को दिए हैं। साथ ही कुछ चर्चित फिल्मों में एक्टिंग भी की है। वह कॉमेडियन महमूद के बेटे भी हैं, फिल्मों से गहरे तक जुड़े रहे हैं। लेकिन जल्द ही अभिनय को अलविदा कह दिया। इन दिनों भी बॉलीवुड से दूर अलग तरह की जिंदगी गुजा रहे हैं। हालिया एक इंटरव्यू में लकी अली ने अपने करियर को लेकर बातचीत की है। 

अभिनय छोड़कर गायक बने लकी अली 


एएनआई से बातचीत करते हुए लकी अली ने कहा, ‘मैं करियर बनाने से पहले एक वेला था। किसी काम का नहीं था। संगीतकार बनने से पहले भी मैं यही था। मैं नौकरी नहीं कर पाया क्योंकि मैं नौकरी के लिए बना ही नहीं था।’ वह आगे कहते हैं, ‘मैं और भी बहुत कुछ था। मैंने खेती और पशुपालन सीखा। लेकिन पिता (महमूद) को लगा कि मुझे फिल्मों में अभिनय करना चाहिए। उनके कहने पर मैंने कुछ फिल्में कीं। मैंने ‘कांटे’ और ‘सुर’ में काम किया। फिर, मैं धीरे-धीरे मैं इसमें असहज महसूस करने लगा मैंने सोच-समझकर फैसला किया कि यह काम नहीं करना है। मैंने संगीत को अपना करियर बनाया।’  

यह खबर भी पढ़ें: लकी अली ने जावेद अख्तर से माफी मांगी, विवाद बढ़ते ही बात से पलटे, बोले- कभी अहंकार नहीं करना चाहिए 

एआई के इस्तेमाल पर दी अपनी राय 

सिंगर लकी अली ने संगीत की दुनिया में एआई की बढ़ते इस्तेमाल पर भी बात की। वह कहते हैं, ‘एक आर्टिस्ट हमेशा एक आर्टिस्ट ही रहेगा। एआई हमेशा सोल (आत्मा) लेस रहेगा। इसमें कभी भी आर्टिस्ट जैसी सोल नहीं होगी। यह सिर्फ आपकी नकल रहेगा।’ 

जल्द शुरू हाेगा लकी अली का म्यूजिक कॉन्सर्ट 

जल्द ही लकी अली का इंडिया टूर शुरू होगा। वह ‘री: साउंड’ नाम से अपना म्यूजिक कॉन्सर्ट कर रहे हैं। यह 2 नवंबर को दिल्ली से शुरू होगा, इसके बाद कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद और अहमदाबाद में भी शो होंगे। लकी अली का यह म्यूजिक टूर 20 दिसंबर तक चलेगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments