
बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन ने 27 जुलाई को अपना 35वां जन्मदिन विदेश में बहन नुपुर सेनन और कथित बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ मनाया। उन्होंने एक अनजान बीच पर जन्मदिन का जश्न किया और अब सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी शानदार पार्टी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है।
तस्वीरों में क्या है खास
कृति ने आज इंस्टाग्राम पर अपनी बहन नूपुर के साथ कई शानदार तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह दोनों जमकर पार्टी और मस्ती करती नजर आईं। इसी पोस्ट के एक वीडियो में कृति अपनी फिटनेस का ध्यान भी रखती नजर आईं। इन तस्वीरों में एक जगह कृति यॉट पर सूर्यास्त का मजा लेती, जेट स्कीइंग करती। उनके स्टाइलिश आउटफिट्स और खुशी भरे पल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
कौन हैं कबीर बहिया?
कबीर बहिया एक ब्रिटिश व्यवसायी हैं और वर्ल्डवाइड एविएशन एंड टूरिज्म लिमिटेड के संस्थापक हैं। वह ब्रिटेन की ट्रैवल एजेंसी साउथॉल ट्रैवल के मालिक कुलजिंदर बाहिया के बेटे हैं। कबीर क्रिकेटर एमएस धोनी के भी करीबी दोस्त हैं। कबीर और कृति को पहले भी वेकेशन में एक साथ देखा जा चुका है।