Homeव्यवसायKriti Sanon Birthday Actress Net Worth Best Movies And More Detail Inside...

Kriti Sanon Birthday Actress Net Worth Best Movies And More Detail Inside – Entertainment News: Amar Ujala


loader


कृति सेनन का आज 27 जुलाई को 35वां जन्मदिन है। इतनी कम उम्र में कृति ने काफी सफलता हासिल कर ली हैं। इसके साथ ही उनकी नेटवर्थ का बड़ा हिस्सा उनकी फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और उनके बिजनेस वेंचर्स से आता है। जानिए कितनी हैं कृति सेनन की नेटवर्थ….




Trending Videos

Kriti Sanon Birthday Actress Net Worth Best movies and more detail inside

कृति सेनन
– फोटो : इंस्टाग्राम@kritisanon


फिल्मों से कमाई

कृति सेनन ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत 2014 में फिल्म ‘हीरोपंती’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘मिमी’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘लुका छुपी’, ‘क्रू’, और, ‘भेड़िया’, ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कृति एक फिल्म के लिए लगभग 4 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। उनकी सालाना कमाई 5 करोड़ रुपये से अधिक है। इसके अलावा, उनकी फिल्म ‘मिमी’ के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है।


Kriti Sanon Birthday Actress Net Worth Best movies and more detail inside

कृति सेनन
– फोटो : इंस्टाग्राम@kritisanon


ब्रांड एंडोर्समेंट्स

कृति कई बड़े ब्रांड्स की एंबेसडर हैं। वह फैशन, ब्यूटी, और लाइफस्टाइल से जुड़े प्रोडक्ट्स को प्रमोट करती हैं। इन विज्ञापनों से उनकी कमाई लाखों रुपये प्रति एंडोर्समेंट तक हो सकती है। कुछ प्रमुख ब्रांड्स में उनके कपड़ों और स्किनकेयर प्रोडक्ट्स शामिल हैं। उनकी लोकप्रियता और स्टाइलिश इमेज उन्हें विज्ञापन की दुनिया में पसंदीदा बनाती है।


Kriti Sanon Birthday Actress Net Worth Best movies and more detail inside

कृति सेनन ने की छावा की तारीफ
– फोटो : इंस्टाग्राम@kritisanon


बिजनेस वेंचर्स

कृति ने अपने बिजनेस में भी निवेश किया है, जिससे उनकी संपत्ति में इजाफा हुआ है। उनके कुछ प्रमुख बिजनेस वेंचर्स में उनका एक स्किनकेयर ब्रांड भी शामिल है, जिसकी वैल्यू 100 करोड़ रुपये से अधिक बताई जाती है। इसके अलावा कृति ने फिटनेस इंडस्ट्री में भी कदम रखा है और उनके फिटनेस स्टूडियोज भी अच्छी कमाई का स्रोत हैं।


Kriti Sanon Birthday Actress Net Worth Best movies and more detail inside

ग्रीस में छुट्टियां मनातीं दिखीं कृति सेनन
– फोटो : इंस्टाग्राम@kritisanon


प्रोडक्शन हाउस

कृति ने फिल्म ‘दो पत्ती’ के साथ अपने प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ प्रोड्यूसर की भूमिका भी निभाई। यह उनके करियर का एक नया और महत्वपूर्ण कदम रहा। इस फिल्म में कृति ने डबल रोल किए थे। इस फिल्म में उनके साथ कालोज ने भी मुख्य भूमिका निभाई है।  

 




Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments