Homeव्यवसायKarwa Chauth Special Bollwood Movies Kabhie Khushi Kabhi Gham Ddlj Baghban Hum...

Karwa Chauth Special Bollwood Movies Kabhie Khushi Kabhi Gham Ddlj Baghban Hum Dil De Chuke Sanam Biwi No 1 – Entertainment News: Amar Ujala



करवा चौथ के त्योहार पर चांद को देखकर व्रत खोलने की ये परंपरा बॉलीवुड फिल्मों में भी खूब नजर आई है। आज हम बात करेंगे उन चुनिंदा फिल्मों की, जहां करवा चौथ का सीन दिल छू लेने वाला रहा। ये सीन न सिर्फ इमोशनल हैं, बल्कि प्यार की मिसाल भी देते हैं।

loader




Karwa Chauth Special bollwood movies kabhie khushi kabhi gham DDLJ baghban hum dil de chuke sanam biwi no 1

कभी खुशी कभी गम
– फोटो : सोशल मीडिया


‘कभी खुशी कभी गम’

फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में करवा चौथ का सीन काजोल और शाहरुख खान के बीच फिल्माया गया है। चांद निकलते ही काजोल हंसते-हंसते छलनी से चांद देखती है। ये सीन इतना मजेदार और रोमांटिक है कि आज भी फैंस इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं। वहीं इस सीन में करीना कपूर भी ऋतिक रोशन के साथ मस्ती करती हैं। करीना ने फिल्म में पूजा का किरदार निभाया है। करीना एक सीन में ऋतिक से कहती हैं- ‘मैंने तो चांद को देख लिया, अब तुम भी देख लो’।


Karwa Chauth Special bollwood movies kabhie khushi kabhi gham DDLJ baghban hum dil de chuke sanam biwi no 1

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
– फोटो : सोशल मीडिया


‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’

शाहरुख खान और काजोल की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में भी करवा चौथ का शानदार सीन दिखाया गया। ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का यह खास सीन घर-घर पहुंचा। काजोल का किरदार सिमरन अपने बॉयफ्रेंड राज (शाहरुख) के लिए व्रत रखती है।

यह भी पढ़ें: Zeenat Aman: रुडयार्ड किपलिंग की ‘IF’ को लेकर जीनत अमान की राय, स्कूल के दिनों में पढ़ी थी कविता

 


Karwa Chauth Special bollwood movies kabhie khushi kabhi gham DDLJ baghban hum dil de chuke sanam biwi no 1

‘बागबान’
– फोटो : सोशल मीडिया


‘बागबान’

अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की फैमिली ड्रामा फिल्म ‘बागबान’ में करवा चौथ का सीन इमोशनल टच देता है। हेमा मालिनी का किरदार अपने पति (अमिताभ बच्चन) के लिए व्रत रखती है। बेटों की कठोरता के बीच ये सीन पति-पत्नी के अटूट बंधन को दर्शाता है। चांद देखते हुए आंसू और मुस्कान का मेल दिल को छू जाता है।

यह भी पढ़ें: Sharvari Wagh: यशराज की फिल्म में साथ नजर आएंगे शारवरी-अहान! अली अब्बास जफर निर्देशित फिल्म में दिखेगी जोड़ी


Karwa Chauth Special bollwood movies kabhie khushi kabhi gham DDLJ baghban hum dil de chuke sanam biwi no 1

हम दिल दे चुके सनम
– फोटो : सोशल मीडिया


‘हम दिल दे चुके सनम’

सलमान खान, ऐश्वर्या राय और अजय देवगन की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में ऐश्वर्या का किरदार नंदिनी करवा चौथ का व्रत रखती है। गुजराती रीति-रिवाजों से सजा ये सीन पारंपरिक रंगों से भरपूर है। नंदिनी चांद को देखकर व्रत खोलती है, जो प्यार और त्याग की कहानी को और गहरा बनाता है। सलमान का इंतजार वाला ट्विस्ट तो कमाल का है।

यह भी पढ़ें: Jackie Shroff: जैकी श्रॉफ ने विनोद खन्ना को किया याद, साथ ही मनाया ‘भूत अंकल’ के 19 साल पूरे होने का जश्न




Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments