Kartik Aaryan Purchased Office: अभिनेता कार्तिक आर्यन ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट में एक ऑफिस स्पेस खरीदा है। अभिनेता ने इसे अपने माता-पिता के साथ मिलकर खरीदा है। जानिए इसकी कीमत

कार्तिक आर्यन अपने माता-पिता के साथ
– फोटो : इंस्टाग्राम
{“_id”:”68d6455d481edde0240844ba”,”slug”:”kartik-aaryan-buys-office-space-in-andheri-west-mumbai-with-his-parents-know-price-2025-09-26″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन ने माता-पिता के साथ मिलकर मुंबई में खरीदा ऑफिस स्पेस, करोड़ों में है कीमत”,”category”:{“title”:”Bollywood”,”title_hn”:”बॉलीवुड”,”slug”:”bollywood”}}

कार्तिक आर्यन अपने माता-पिता के साथ
– फोटो : इंस्टाग्राम
अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच उन्होंने मुंबई में एक दफ्तर खरीदा है। अभिनेता ने अपने माता-पिता माला तिवारी और मनीष तिवारी के साथ मिलकर मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में यह ऑफिस स्पेस खरीद है। इस ऑफिस की कीमत 13 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
कितना है ऑफिस का एरिया?
प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक कार्तिक के ऑफिस की यह डील सितंबर 2025 में रजिस्टर हुई है। ऑफिस प्रोजेक्ट का नाम ‘सिग्नेचर बाय लोटस’ है। इसमें लगभग 1,905 स्क्वायर फीट (कार्पेट एरिया) और 2,095 स्क्वायर फीट (बिल्ट-अप एरिया) है। इसके साथ तीन कार पार्किंग की भी सुविधा मिली है। इस खरीद पर करीब 78 लाख रुपये स्टाम्प ड्यूटी और 30,000 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस दी गई है।

