Celebs Reaction On Gustaakh Ishq Trailer: फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ के जरिए मनीष मल्होत्रा बतौर निर्माता पहली फिल्म बना रहे हैं। आज इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस पर सेलेब्स ने रिएक्शन दिए हैं।

मनीष मल्होत्रा-गुस्ताख इश्क
– फोटो : वीडियो ग्रैब
{“_id”:”6911ee6277c58128e307bd54″,”slug”:”karan-johar-to-kareena-celebs-extends-good-wishes-to-manish-malhotra-for-his-production-1st-film-gustaakh-ishq-2025-11-10″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”मनीष मल्होत्रा के प्रोडक्शन की पहली फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ पर सेलेब ने दी बधाई, करीना बोलीं- शाबाश माय डार्लिंग”,”category”:{“title”:”Bollywood”,”title_hn”:”बॉलीवुड”,”slug”:”bollywood”}}

मनीष मल्होत्रा-गुस्ताख इश्क
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विजय वर्मा और फातिमा सना शेख अभिनीत फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ का ट्रेलर आज सोमवार को रिलीज हुआ है। यह फिल्म इसी महीने दस्तक देगी। फिल्म को मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा अपने प्रोडक्शन हाउस ‘स्टेज 5’ के बैनर तले बना रहे हैं। ट्रेलर रिलीज के बाद तमाम सेलेब्स ने इस पर रिएक्शन दिया है और मनीष मल्होत्रा को बधाई दी है।
करीना बोलीं- ‘वेलडन माय डार्लिंग’
करीना कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का ट्रेलर साझा किया है। इसके साथ लिखा है, ‘वेलडन माय डार्लिंग, मनीष मल्होत्रा। तुम्हारे प्रोडक्शन की पहली फिल्म के लिए पूरी टीम को बहुत बहुत मुबारक। ट्रेलर बहुत प्यार है। ऑल द बेस्ट गाइज’।


