फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर पर अक्सर स्टारकिड्स को लॉन्च करने और नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के आरोप लगते हैं। इसे लेकर उन्हें कई बार आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। मगर, करण जौहर ने इंडस्ट्री में गुट बनानकर काम करने जैसे आइडिया को खारिज कर दिया। उन्होंने हाल ही में इंडस्ट्री की दोस्तियों पर बात की। उन्होंने कहा कि फिल्मी दोस्ती सिर्फ पार्टियों तक सीमित होती हैं। फाइनेंस के मामले में लोग समझौता करने को तैयार नहीं होते।
बोले- ‘मैं भी काम करने के लिए हूं, दान के लिए नहीं’
करण जौहर का कहना है कि ‘इंडस्ट्री में दोस्ती के नाम पर एक्टर्स सिर्फ पार्टियों तक सीमित रहते हैं। बाकी बिजनेस के मामले में सब अपना फायदा देखते हैं। कोई भी अभिनेता यह नहीं कहता, ‘मेरी पिछली दो फिल्में नहीं चलीं, इसलिए मैं आपके पैसे लौटा रहा हूं’। फिल्में न चलने पर किसी को भी पैसे लौटाने में कोई दिलचस्पी नहीं होती, वे बस आपसे लेते हैं’। करण जौहर ने कहा, ‘दोस्ती से मुझे अपनी प्रोफेशनल लाइफ में कभी कोई फायदा नहीं हुआ। अभिनेता पार्टियों में अच्छे और प्यारे लोग होते हैं, लेकिन वे सब काम के इरादे से काम करते हैं। मैं भी इस इंडस्ट्री में काम के लिए हूं, दान के लिए नहीं’।


