कनाडा के सरे में कपिल शर्मा के कैफे पर एक बार फिर फायरिंग हुई है। यह बीते चार महीनों में तीसरी बार है जब कपिल के कैफे पर गोलियों से हमला हुआ है। घटनास्थल पर मौजूद वरिष्ठ पत्रकार समीर कौशल ने अमर उजाला डिजिटल को बताया कि सुरक्षा बढ़ाए जाने के बावजूद हमलावरों ने उसी जगह को निशाना बनाया, जहां पिछली बार भी फायरिंग की गई थी।
‘जान बूझकर वहीं गोली चलाई है’
अमर उजाला डिजिटल से बात करते हुए समीर कौशल ने कहा, ‘कैफे पर चार से ज्यादा गोलियां चली हैं। तीसरे हमले के बाद से ही पुलिस इस कैफे पर कड़ी नजर रखे हुए थी। इसके बावजूद भी हमलावर इस घटना को अंजाम दे गए। इससे पहले जब पहली बार गोलीबारी हुई थी तब भी कैफ की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। कैफे के बाहर डमी कार रखी गई और पूरे इलाके पर निगरानी की जा रही थी। बावजूद इसके, हमलावरों ने उसी खिड़की को निशाना बनाया जहां उन्होंने पिछली बार भी अटैक किया था। ऐसा लगता है कि उन्होंने दहशत फैलाने के लिए जान बूझकर उसी जगह को चुना है।’
‘इलाके में लोगों में दहशत फैली’
समीर ने आगे कहा, ‘यह घटना आधी रात के बाद हुई इसलिए किसी गेस्ट या कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं हुआ। हम अभी भी पुलिस की आधिकारिक पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन लगातार होने वाले ये हमले बेहद चिंताजनक हैं। इससे इलाके में लोगों में दहशत फैली हुई है। कहा जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है, लेकिन अधिकारियों ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।’
ये खबर भी पढ़ें: कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर तीसरी बार फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी
पिछले कुछ महीनों में लगातार हुई फायरिंग
कपिल शर्मा के कनाडा स्थित ‘कैप्स कैफे’ पर पहली बार फायरिंग जुलाई में और दूसरी बार फायरिंग अगस्त महीने में हुई थी। दिवाली से पहले तीसरी बार कपिल के कैफ पर फायरिंग की गई है। कपिल शर्मा के कैफे पर पहले हुई फायरिंग की घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी, तीसरी बार भी हमले की जिम्मेदारी इसी गैंग ने ली है। यह गिरोह बॉलीवुड हस्तियों को धमकियां देने के लिए चर्चा है।


