Homeव्यवसायKantara A Legend Chapter 1 Day 11 Box Office Collection: Rishab Shetty...

Kantara A Legend Chapter 1 Day 11 Box Office Collection: Rishab Shetty Rukmini Vasanth Film Earning On Sunday – Entertainment News: Amar Ujala



फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ अपने बॉक्स ऑफिस कारोबार से हर दिन चौंका रही है। 02 अक्तूबर को रिलीज हुई फिल्म देश-दुनिया में दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 10वें दिन यह 400 करोड़ का आकंड़ा पार कर आगे बढ़ चली है और अब इसका अगला लक्ष्य 500 करोड़ क्लब में शामिल होना है। इस फिल्म को लेकर जैसा क्रेज है तो यह लक्ष्य मुश्किल भी नहीं लग रहा। जानिए आज रविवार को 11वें दिन इसने कैसा कलेक्शन जुटाया है?




Kantara A Legend Chapter 1 Day 11 Box Office Collection: Rishab Shetty Rukmini Vasanth Film Earning On Sunday

कांतारा चैप्टर 1
– फोटो : सोशल मीडिया


11वें दिन किया इतना कलेक्शन

फिल्म ‘कांतारा 2’ ने ओपनिंग डे पर 61.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन करके शानदार अंदाज में खाता खोला। फिल्म ने पहले सप्ताह में  337.4 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। दूसरे सप्ताह भी यह फिल्म चांदी काट रही है। वीकडेज में भी फिल्म डबल डिजिट में कमाई कर रही है। वहीं, वीकएंड में इसके कारोबार में और ज्यादा इजाफा हुआ है। कल शनिवार को 10वें दिन इस फिल्म ने 39 करोड़ रुपये कमाए थे। आज रविवार को 11वें दिन खबर लिखे जाने तक प्राप्त आंकड़ों में फिल्म 32.32 करोड़ रुपये कमा चुका है। अंतिम परिणाम आने तक इनमें इजाफा तय है।

Kantara Chapter 1 Movie Review: ऋषभ शेट्टी ने जीता दिल, एक्शन सीन दमदार; बीच में भटके पर क्लाइमैक्स ने संभाला


Kantara A Legend Chapter 1 Day 11 Box Office Collection: Rishab Shetty Rukmini Vasanth Film Earning On Sunday

कांतारा चैप्टर 1
– फोटो : एक्स


दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म ‘कांतारा 2’

फिल्म ‘कांतारा 2’ का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 430.97 करोड़ रुपये हो चुका है। फिल्म का कारवां अब 500 करोड़ी क्लब की तरफ बढ़ चला है और यह इसके लिए मुश्किल नहीं। ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ कमाई के मामले में इस साल की दूसरी बड़ी भारतीय फिल्म बन गई है। यह विक्की कौशल की ‘छावा’ से पीछे चल रही है, जिसने 601.54 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था।


Kantara A Legend Chapter 1 Day 11 Box Office Collection: Rishab Shetty Rukmini Vasanth Film Earning On Sunday

कांतारा चैप्टर 1
– फोटो : इंस्टाग्राम- @ rishabshettyofficial


वर्ल्डवाइड भी धमाल जारी

फिल्म ‘कांतारा 2’ सिर्फ देश ही नहीं, विदेशों में भी पसंद की जा रही है। भारतीय बॉक्स ऑफिस में जहां यह 400 करोड़ी बनी है, वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में ‘कांतारा 2’ 500 करोड़ क्लब का हिस्सा बन चुकी है।


Kantara A Legend Chapter 1 Day 11 Box Office Collection: Rishab Shetty Rukmini Vasanth Film Earning On Sunday

कांतारा चैप्टर 1
– फोटो : एक्स


‘कांतारा’ का प्रीक्वल है ‘कांतारा 2’

‘कांतारा चैप्टर 1’ साल 2022 की सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है, जिसे ऋषभ शेट्टी ने लिखा और निर्देशित किया है। कहानी पहले भाग की घटनाओं से करीब एक हजार साल पहले की है, जो उस समय के रहस्यमयी लोककथाओं और देवी-दैव आराधना की परंपराओं को दिखाती है। फिल्म में ऋषभ शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं, जबकि उनके साथ रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया भी अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म को दर्शकों और आलोचकों दोनों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। 




Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments