ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित और निर्देशत फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ लगातार बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। यह फिल्म 2 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जानिए आज शुक्रवार को 17 अक्तूबर को फिल्म ने कितने का कलेक्शन कर लिया है।

2 of 5
‘कांतारा चैप्टर 1’
– फोटो : X
‘कांतारा चैप्टर 1’ की अब तक की कमाई
फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने पहले दिन गुरुवार को 61.85 करोड़ रुपये से बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला। इस फिल्म ने पहले हफ्ते में कुल 337.4 करोड़ रुपये का कारबोर किया। वहीं दूसरे हफ्ते ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म ने पूरे 147.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वहीं आज 16वें दिन की कमाई भी सामने आ चुकी है।
यह भी पढ़ें: ‘आपकी बहुत याद आती है…’, पत्नी स्मिता को याद कर भावुक हुए राज बब्बर, साझा की खूबसूरत तस्वीर

3 of 5
‘कांतारा चैप्टर 1’
– फोटो : X
‘कांतारा चैप्टर 1’ का 16वें का कलेक्शन
sacnilk के अनुसार, आज साउथ फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर तीसरे शुक्रवार 16वें दिन को 5.98 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं इस फिल्म ने अभी तक कुल मिलाकर बॉक्स ऑफिस पर 491.23 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। यह फिल्म ऐसे ही कमाई करती रही तो जल्द ही 500 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: ‘हैप्पी बर्थ डे चाचू’, सोनम कपूर ने चाचा संजय को दी 60वें जन्मदिन की बधाई, शेयर की बचपन की मस्ती भरी तस्वीरें

4 of 5
‘कांतारा चैप्टर 1’
– फोटो : X
‘कांतारा चैप्टर 1’ के बारे में
‘कांतारा चैप्टर 1’ साल 2022 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है। इस फिल्म को ऋषभ शेट्टी ने लिखा और निर्देशित किया है। इस बार की कहानी पहले भाग की घटनाओं से करीब एक हजार साल पहले की है। ऋषभ के अलावा फिल्म में रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया ने भी अहम रोल निभाया है।
यह भी पढ़ें: शादी की 26वीं सालगिरह पर माधुरी ने डॉ नेन को डेडिकेट किया रोमांटिक गाना, पति ने दिखाई अब तक के सफर की खास झलक

5 of 5
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी और कांतारा चैप्टर 1
– फोटो : X
‘कांतारा चैप्टर 1’ और ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’
साउथ फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ के साथ ही 2 अक्तूबर को बॉलीवुड फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ रिलीज हुई थी। वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म का कलेक्शन ऋषभ शेट्टी की फिल्म से काफी कम है। ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने आज 16वें दिन 63 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं वरुण की फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 55.73 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है, जो ऋषभ की फिल्म के कलेक्शन के आधे के बराबर भी नहीं है।
यह भी पढ़ें: एकता कपूर की ‘नागिन 7’ में बड़ा ट्विस्ट, इस बार होगा नए दुश्मन के साथ कड़ा मुकाबला, जानिए कौन है वो


