ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ और वरुण धवन की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ एक साथ 2 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जानिए आज बुधवार को इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कितने की कमाई की है।
Trending Videos
2 of 5
‘कांतारा चैप्टर 1’
– फोटो : X
‘कांतारा चैप्टर 1’ का अब तक का कलेक्शन
ऋषभ शेट्टी की साउथ फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 61.85 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला। वहीं इस फिल्म ने पहले हफ्ते में कुल 337.4 करोड़ रुपये और दूसरे हफ्ते में कुल 147.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म ने 16वें दिन 8.5 करोड़ रुपये और 17वें दिन 12.75 करोड़ रुपये की कमाई की। 18वें दिन फिल्म ने 17 करोड़ रुपये और 19वें दिन 11.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं 20वें दिन फिल्म ने 11.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। आज बुधवार 21वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
3 of 5
‘कांतारा चैप्टर 1’
– फोटो : X
‘कांतारा चैप्टर 1’ की आज बुधवार की कमाई
आज ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 21वें दिन बुधवार को 8.58 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। 500 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 555.48 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
4 of 5
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
– फोटो : सोशल मीडिया
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का अब तक का कलेक्शन
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 9.25 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला। इस फिल्म ने पहले हफ्ते में कुल 41.1 करोड़ रुपये और दूसरे हफ्ते में कुल 14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वरुण और जान्हवी की इस फिल्म ने 16वें दिन 1 करोड़ रुपये और 17वें दिन 1.15 करोड़ रुपये की कमाई की। 18वें दिन फिल्म ने 1.25 करोड़ रुपये और 19वें दिन 8 लाख रुपये का कारोबार किया। 20वें दिन इस फिल्म ने सिर्फ 3 लाख रुपये की कमाई की। आज का कलेक्शन नहीं आया। इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 59.6 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
क्या ‘थामा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का पड़ेगा ऋषभ शेट्टी की फिल्म पर असर
रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘थामा’ और हर्षवर्धन और सोनम बाजवा की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ 21 अक्तूबर दिवाली के दिन रिलीज हुई है। इन दोनों फिल्मों में से ‘थामा’ का कलेक्शन ज्यादा है। फिलहाल, इन फिल्मों का असर ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ की कमाई पर पड़ता नजर नहीं आ रहा है।
‘थामा’ ने पहले दिन 24 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वहीं रश्मिका और आयुष्मान की फिल्म ने दूसरे दिन 22 अक्तूबर को 18 करोड़ रुपये का कारोबार किया। कुल मिलाकर बॉक्स ऑफिस पर ‘थामा’ ने 42 करोड़ रुपये का केलक्शन कर लिया है। वहीं हर्षवर्धन राणे की फिल्म ने पहले दिन 9 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे दिन आज इस ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने 4.83 करोड़ रुपये की कमाई की है। कुल मिलाकर अब तक सोनम बाजवा की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 13.83 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।