सोमवार को इंस्टाग्राम पर काजोल ने एक वीडियो शेयर किया। जिसमें मेकअप आर्टिस्ट मिकी कॉन्ट्रैक्टर उनका मेकअप कर रहे हैं। इस वीडियो को काजोल ने मिकी के जन्मदिन के मौके पर शेयर किया है। साथ ही मेकअप आर्टिस्ट के टैलेंट की तारीफ की है, पुरानी यादों का भी जिक्र किया है।
पहले फोटो सेशन के लिए मिकी ने किया था काजोल का मेकअप
अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में काजोल लिखती हैं, ‘मिकी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई। मेरे पहले फोटो सेशन का मेकअप आपने किया था, तब मैं साढ़े पंद्रह साल की थी। फिर मेरी बेटी का भी मेकअप आपने किया, जब वह चौदह साल की हुई। आपने मेकअप आर्टिस्ट को हमारी इंडस्ट्री में एक नई राह दिखाई है। आपने जो कुछ भी हासिल किया है और कर रहे हैं, उसके लिए बधाई। इन सबके बावजूद आप डाउन टू अर्थ हैं।’
View this post on Instagram
A post shared by Kajol Devgan (@kajol)