Homeव्यवसायKajol Defends Herself On Statement That Acting Is More Difficult Than Normal...

Kajol Defends Herself On Statement That Acting Is More Difficult Than Normal Job – Amar Ujala Hindi News Live


काजोल ने अपने टॉक शो ‘टू मच’ में पिछले दिनों कहा था कि एक्टर्स 9 से 5 की नौकरी करने वालों से ज्यादा मेहनत करते हैं। यह बात सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आई, काजोल को इस बात के लिए ट्रोल किया गया। काजोल ने फिर इस बात को लेकर बयान दिया है, साथ ही अपनी पुरानी बातों को सही साबित करने के लिए कुछ बातों का जिक्र किया है। 

काजोल बोलीं- हम पर बहुत दबाव होता है 


हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए एक इंटरव्यू में काजोल कहती हैं, ‘एक्टिंग बहुत एक्टिव रहने वाला काम है। जब हम शूटिंग पर होते हैं तो पूरा ध्यान उसी काम पर होता है। मैंने 35 से 40 दिनों तक सीरीज ‘द ट्रायल 2’ के लिए लगातार शूटिंग की। इस दौरान एक्सरसाइज पर, डाइट पर ध्यान दिया। हमारे लुक में जरा सा चेंज भी पूरे प्रोसेस को खराब कर सकता है। इस वजह से हम पर बहुत दबाव होता है।’ 

ये खबर भी पढ़ें: काजोल ने शाहरुख खान संग रिक्रिएट किया 30 साल पुराना पोज, शेयर की फिल्मफेयर के दौरान की खूबसूरत तस्वीर; देखें 

टी ब्रेक तक नहीं पाते एक्टर्स 


काजोल आगे कहती हैं, ‘जब आप 9 से 5 की नौकरी करते हैं, तो टी ब्रेक ले सकते हैं, थोड़ा आराम कर सकते हैं। हम ऐसा नहीं कर सकते हैं। हम कैसे बैठते हैं? कैसे मुस्कुराते हैं? इन बातों पर भी नजर रखी जाती है। हम एक केतली की तरह हैं, जो हमेशा उबलती रहती है। हमें हमेशा अलर्ट रहना होता है, हम अक्सर टेंशन में रहते हैं और हम ऐसे ही जीते हैं।’  

इस फिल्म में नजर आएंगी काजोल 

काजोल की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वह ‘महारागिनी’ में नजर आएंगी। इस साल वह ‘मां’ और ‘सरजमीं’ जैसी फिल्मों में दमदार किरदार निभाती दिखीं। साथ ही इन दिनों ट्विंकल खन्ना के साथ टॉक शो ‘टू मच’ कर रही हैं। इस शो पर बॉलीवुड सेलेब्स आते हैं और मजेदार किस्से साझा करते हैं। 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments