फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ सिनेमाघरों में लगी हुई है। यह फिल्म 19 सितंबर को दर्शकों के बीच पहुंची थी। पहली और दूसरी फिल्म की तरह लोकप्रिय फ्रेंचाईजी की यह तीसरी फिल्म भी खूब पसंद आ रही है। आज बुधवार को महानवमी पर इस फिल्म ने एक शानदार उपलब्धि दर्ज की है और 100 करोड़ क्लब का हिस्सा बन गई है।

2 of 5
जॉली एलएलबी 3
– फोटो : सोशल मीडिया
बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत
‘जॉली एलएलबी 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत करते हुए ओपनिंग डे पर 12.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। पहले सप्ताह फिल्म ने टोटल 74 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे हफ्ते में भी इसका शानदार प्रदर्शन जारी है। कल मंगलवार को 12वें दिन फिल्म ने 3.75 करोड़ रुपये कमाए थे। आज बुधवार को फिल्म ने 3.54 करोड़ रुपये का कलेक्शन जुटाया है।

3 of 5
जॉली एलएलबी 3
– फोटो : यूट्यूब ग्रैब
13वें दिन अपने नाम दर्ज की उपलब्धि
फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन 100.54 करोड़ रुपये हो चुका है। कोर्टरूम कॉमेडी-ड्रामा ‘जॉली एलएलबी 3’ 13वें दिन 100 करोड़ी बनी है। इस तरह साल 2025 में यह उपलब्धि हासिल करने वाली यह 10वीं बॉलीवुड फिल्म बन गई है।

4 of 5
जॉली एलएलबी 3
– फोटो : एक्स
फिल्म की स्टारकास्ट
सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ में अक्षय कुमार और अरशद वारसी अहम भूमिका में हैं। इनके अलावा सौरभ शुक्ला, अमृता राव, हुमा कुरैशी, गजराज राव, सीमा बिस्वास और राम कपूर जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में हैं।

5 of 5
फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
‘जॉली एलएलबी 3’ की कहानी
‘जॉली एलएलबी 3’ में एडवोकेट जगदीश त्यागी (अरशद वारसी) और जगदीश्वर मिश्रा (अक्षय कुमार), जिन्हें ‘जॉली’ कहा जाता है, एक अदालती कहानी में आमने-सामने आते हैं। यह कहानी सामाजिक अन्याय के इर्द-गिर्द घूमती है। पारसौल का गरीब किसान राजाराम सोलंकी, भ्रष्ट अधिकारियों और एक ताकतवर बिल्डर हरिभाई खेतान की वजह से अपनी जमीन खो देता है। खेतान ‘बीकानेर टू बोस्टन’ नाम की एक बड़ी परियोजना चला रहा है। जमीन छिनने के बाद राजाराम आत्महत्या कर लेता है। आखिर में, सच्चाई सामने आती है, किसान के परिवार को न्याय मिलता है, और दोनों जॉली सही के लिए एक साथ खड़े होते हैं।


