बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों के मशहूर एक्टर जिमी शेरगिल के पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल नहीं रहे। बीते 11 अक्तूबर को उनका निधन हुआ। उनके निधन की वजह जानने के लिए अमर उजाला ने जिमी के मैनेजर से बात की। मैनेजर ने बताया कि सत्यजीत सिंह शेरगिल बीते कुछ दिनों से बीमार थे।
14 अक्तूबर को होगी अंतिम अरदास
जिमी शेरगिल के पिता का नाम सत्यजीत सिंह शेरगिल था। जिमी के पिता पेशे से एक पेंटर थे। 11 अक्तूबर को स्वास्थ्य समस्याओं के कारण सत्यजीत सिंह का निधन हुआ। 14 अक्तूबर को शेरगिल परिवार ने सत्यजीत सिंह के लिए अंतिम अरदास रखी है, जो 4 बजे मुंबई के सांताक्रूज वेस्ट के गुरुद्वारे में होगी।
मशहूर पेंटर अमृता शेरगिल से कनेक्शन
सत्यजीत सिंह पेंटिंग की दुनिया के जाने-माने आर्टिस्ट थे। साथ ही सत्यजीत सिंह शेरगिल के पिता की कजिन चर्चित पेंटर अमृता शेरगिल थीं। इस तरह देखा जाए तो शेरगिल परिवार का कला से पुराना नाता रहा है। आगे चलकर जिमी ने भी कला यानी अभिनय की दुनिया को चुना।
ये खबर भी पढ़ें: Jimmy Shergill Best Dialogues: अदाकारी के साहेब हैं जिमी शेरगिल, ये दस डायलॉग बना देंगे अभिनेता का मुरीद
जिमी शेरगिल बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों के बने चर्चित अभिनेता
जिमी शेरगिल ने 1996 में बॉलीवुड में कदम रखा, उनकी पहली फिल्म ‘माचिस’ थी। इसे गीतकार गुलजार ने निर्देशित किया था। इसके बाद वह कई चर्चित फिल्मों का हिस्सा बने जिसमें मुन्ना भाई एमबीबीएस, तनु वेड्स मनु, साहेब बीबी और गैंगस्टर जैसी फिल्में शामिल रहीं। पंजाबी फिल्मों में भी वह एक हिट अभिनेता के तौर पर जाने जाते हैं।


