Homeव्यवसायJaved Akhtar Statement On Muslims Angered Singer Lucky Ali - Amar Ujala...

Javed Akhtar Statement On Muslims Angered Singer Lucky Ali – Amar Ujala Hindi News Live


जावेद अख्तर का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से जुड़े मुद्दे पर बात कर रहे हैं। इस मुद्दे पर बातचीत के दौरान वह धार्मिक सहिष्णुता को लेकर भी बात करते हैं। इस दौरान वह हिंदुओं से ‘मुसलमानों की तरह न बनने’ का आग्रह करते हैं। इसी बात ने सोशल मीडिया पर कई लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। इस बात को लेकर एक ट्विटर यूजर्स ने पोस्ट साझा की, जिस पर लकी अली ने जावेद अख्तर पर तंज कस दिया। 

ट्विटर यूजर ने जावेद के बयान पर की पोस्ट, लकी अली ने किया कमेंट 

एक एक्स (ट्विटर) यूजर ने पोस्ट में लिखा था, ‘जावेद अख्तर हिंदुओं से कहते हैं कि मुसलमानों जैसे मत बनो। उन्हें अपने जैसा बनाओ। मुसलमानों जैसे मत बनो। यह एक त्रासदी है। पश्चिम बंगाल उर्दू अकादमी ने इस बेशर्म कट्टरपंथी, जो खुद को बुद्धिमान व्यक्ति बताता है, को दिया गया निमंत्रण वापस लेकर सही किया।’ इसी ट्वीट पर सिंगर लकी अली कमेंट करते हुए लिखते हैं, ‘जावेद अख्तर की तरह मत बनो, वह कभी असली नहीं थे, हमेशा से बदसूरत थे।’  

 

 

 

 

लकी अली की सफाई में छिपा था तंज 

बाद में जावेद अख्तर को लेकर किए गए अपने कमेंट पर लकी अली ने सफाई भी दी। वह अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखते हैं, ‘मेरा मतलब यह था कि अहंकार बदसूरत होता है। यह मेरी तरफ से एक गलत कम्यूनिकेशन था। राक्षसों की भी भावनाएं हो सकती हैं और अगर मैंने किसी राक्षस को चोट पहुंचाई है तो मैं माफी मांगता हूं।’   

ये खबर भी पढ़ें: Saharanpur: अफगानी मंत्री मुत्ताकी के देवबंद में स्वागत पर गीतकार जावेद अख्तर ने कर दी ऐसी पोस्ट, भड़के उलमा

 

  

 


 



 



 





 





View this post on Instagram




 



 



 



 




 



 




 



 



 





 



 




A post shared by INDIANS (@indians)



 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments