रोमांटिक फिल्म ‘परम सुंदरी’ में जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा का रोमांस दर्शकाें को पसंद आया है। पहले दिन इस फिल्म ने 7.25 करोड़ से अपना खाता खोला। दूसरे दिन भी यह फिल्म करोड़ों में ही कलेक्शन करने में कामयाब रही है लेकिन यह पहले दिन के मुकाबले कम रहा। जानिए, दूसरे दिन कितने रुपये ‘परम सुंदरी’ ने बटोरे हैं और इसका कुल कलेक्शन अब तक कितना हुआ है?
Trending Videos
2 of 5
फिल्म ‘परम सुंदरी’ में सिद्धार्थ-जान्हवी कपूर
– फोटो : इंस्टाग्राम-@maddockfilms
‘परम सुंदरी’ का दूसरे दिन का कलेक्शन
अब तक प्राप्त शुरुआती आंकड़ों के अनुसार दूसरे दिन फिल्म ‘परम सुंदरी’ ने 6.41 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म का कुल कलेक्शन भी अब तक 13.66 करोड़ रुपये हो चुका है। इस फिल्म का बजट कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में 50 करोड़ बताया गया है। उम्मीद है कि रविवार को इस फिल्म के कलेक्शन में कुछ इजाफा हो जाए।
फिल्म ‘कुली’, ‘परम सुंदरी’ और ‘वॉर 2’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
इन फिल्मों से जान्हवी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म का मुकाबला
फिल्म ‘परम सुंदरी’ का मुकाबला इस वक्त ‘वॉर 2’ और रजनीकांत की साउथ फिल्म ‘कुली’ से है। आज शनिवार को ‘कुली’ ने 1.94 करोड़ रुपये कमाए हैं। वहीं ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ ने 59 लाख रुपये कमाए हैं। इन फिल्मों का कलेक्शन इन दिनों कम जरूर है लेकिन ‘परम सुंदरी’ के लिए फिर भी यह मुकाबले में बनी हुई हैं।
4 of 5
फिल्म ‘परम सुंदरी’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी कपूर
– फोटो : इंस्टाग्राम-@maddockfilms
फिल्म ‘परम सुंदरी’ की क्या है कहानी?
जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘परम सुंदरी’ एक रोमांटिक ड्रामा है। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा परम नाम का किरदार निभा रहे हैं, जो कि उत्तर भारत से बिलॉन्ग करता है, वहीं जान्हवी कपूर ने सुंदरी नाम की लड़की का रोल किया है, जो दक्षिण भारत से आती है। इन दोनों के बीच कैसे प्यार होता है, यह फिल्म की स्टोरी लाइन है।
5 of 5
परम सुंदरी
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
फिल्म में नजर आई ये स्टार कास्ट
फिल्म ‘परम सुंदरी’ में जान्हवी कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा संजय कपूर, मनजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी, इनायत वर्मा जैसे कलाकार भी नजर आए हैं।इस फिल्म को तुषार जलोटा ने निर्देशित किया है।