हाल ही में एक इंफ्लुएंसर की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई, वह फूड रिव्यू करता है। फराह खान के कुकिंग व्लॉग चैनल को लेकर भी इस इंफ्लुएंसर ने बात की। इस व्लॉग चैनल के जरिए एक टैलेंटेड शख्स को मौका देने के लिए फराह खान को शुक्रिया कहा। इस टैलेंटेड को यह इंफ्लुएंसर डोमेस्टिक नेपोटिज्म कह रहा है। क्या है ये पूरा मामला जानिए।
कुक दिलीप को मौका देने के लिए फराह को सराहा
इंफ्लुएंसर फ्रेडी ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘फराह खान ने नया और डोमेस्टिक नेपोटिज्म हमारे सामने पेश किया है। इससे अच्छा टर्म में यूज नहीं कर सकता हूं। उन्होंने अपने कुक दिलीप को व्लॉग चैनल पर एक चैंंपियन बना दिया है।’ इस पोस्ट में दरअसल, इंफ्लुएंसर ने फराह खान के कुक दिलीप का जिक्र किया है। दरअसल, फराह खान जो कुकिंग व्लॉग चैनल चलाती हैं, उसमें उनका कुक दिलीप भी नजर आता है। जो अब सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी बन चुका है। इस बात के लिए कई लोग फराह खान को सराहा चुके हैं।
फराह खान ने इंफ्लुएंसर की पोस्ट पर किया रिएक्ट
फराह खान ने भी फ्रेडी की पोस्ट पर रिएक्ट किया। वह लिखती हैं, ‘फ्रेडी, तुम्हारा रिव्यू ही मेरे लिए मायने रखता है। ये रिव्यू तो इंतजार के लायक है। कहने की जरूरत नहीं कि जब भी मैं तुमसे मिलूंगी। तुम्हें रोस्ट चिकेन जरूर खाने को मिलेगा। दिलीप और मेरी तरफ से शुक्रिया। तुमने मेरा दिन बना दिया।’
फराह खान के व्लॉग में नजर आते हैं कई सेलिब्रिटी
फराह खान के व्लॉग चैनल की बात करें इसमें वह सेलिब्रिटीज के घर जाती हैं, उनके साथ कुकिंग करती हैं। इस बीच सेलिब्रिटीज करियर को लेकर पर्सनल लाइफ को लेकर बातचीत भी करते हैं और कई राज भी खोलते हैं। इन दिनों फराह खान डायरेक्शन से दूर सोशल मीडिया पर ही व्यस्त हैं।