साल 1970 में फिल्म ‘भगवान परशुराम’ से अभिनेता सतीश शाह ने अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई फिल्मों और सीरियल में अभिनय किया। सतीश ने सबसे ज्यादा कॉमेडी किरदार अपने करियर में किए, उनकी पहचान ही एक कॉमिक एक्टर की बन गई। सतीश शाह के निभाए कुछ किरदार को दर्शकों को आज भी याद हैं। जानिए, उनके निभाए यादगार किरदारों के बारे में।
कमिश्रर डिमेलो
साल 1983 में रिलीज हुई ब्लैक कॉमेडी सटायर फिल्म ‘जाने भी दो यारो’ में नसीरुद्दीन शाह के अलावा कई उम्दा कलाकार नजर आए। इस फिल्म में सतीश शाह ने कमिशनर डी’मेलो का यादगार किरदार निभाया। वह फिल्म में एक लाश के रोल में काफी समय तक दिखाई देते हैं।
साइमन गोन्साल्वेस
कुंदन शाह निर्देशित फिल्म ‘कभी हां कभी ना (1993) में शाहरुख खान, दीपक तिजोरी, सुचित्रा कृष्णमूर्ति और नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकार थे। इस फिल्म में सतीश ने साइमन गोन्साल्वेस नाम का किरदार निभाया था। वह फिल्म की हीरोइन के पिता बने थे।
डॉक्टर साहब
सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में सतीश ने डॉक्टर साहब का रोल निभाया था। यह रोल छोटा था लेकिन काफी असरदार था। फिल्म में लीड रोल में सलमान खान और माधुरी दीक्षित थे।
सत्तारभाई
गोविंदा स्टारर फिल्म ‘अनाड़ी नंबर (1999)’ में सतीश शाह ने सत्तारभाई का मजेदार किरदार किया था। गोविंदा की कॉमेडी के सामने वह अपनी अलग छाप छोड़ने में कामयाब रहे।
ये खबर भी पढ़ें: कौन हैं सतीश शाह की पत्नी? दो बार ठुकराया शादी का प्रपोजल फिर एक्टर ने ऐसे किया राजी


