बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ सेट पर अपने मजेदार और दिलचस्प किस्सों के लिए भी जानी जाती हैं। आइए उनके जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़ी खास बातें….
Trending Videos
2 of 8
हुमा कुरैशी
– फोटो : इंस्टाग्राम@iamhumaq
हुमा कुरैशी का जन्म
हुमा का जन्म 28 जुलाई 1986 को नई दिल्ली में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। उनके पिता सलीम कुरैशी दिल्ली में ‘सलीम्स’ रेस्टोरेंट के मालिक हैं, जबकि उनकी मां अमीना कुरैशी एक गृहिणी हैं। उनके भाई साकिब सलीम भी अभिनेता हैं।
3 of 8
हुमा कुरैशी
– फोटो : इंस्टाग्राम@iamhumaq
हुमा कुरैशी का करियर
हुमा ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर और विज्ञापनों से की थी। 2012 में अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिली। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन भी मिला। उनकी वेब सीरीज ‘महारानी’ में रानी भारती का किरदार खूब पसंद किया गया। वह न केवल एक्टिंग बल्कि लेखन और प्रोडक्शन में भी माहिर हैं।
4 of 8
हुमा कुरैशी
– फोटो : इंस्टाग्राम@iamhumaq
बीटीएस फोटो का धमाल
हुमा ने हाल ही में अपनी सुपरहिट वेब सीरीज ‘महारानी’ के चौथे सीजन के सेट से एक खास तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में वह काले रंग की ड्रेस में एक क्रू मेंबर के साथ चलती नजर आईं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “टीम महारानी वापस आ गई है। मेरी निर्माता साहिबा डिंपल खरबंदा की ओर से क्लिक की गई तस्वीर। मेरे प्यारे दर्शकों, आपके प्यार के लिए धन्यवाद।” इस पोस्ट ने फैंस को इतना उत्साहित किया कि उन्होंने कमेंट्स में शो के नए सीजन का बेसब्री से इंतजार जताया।
5 of 8
हुमा कुरैशी और साकिब सलीम
– फोटो : इंस्टाग्राम@iamhumaq
भाई साकिब सलीम का सरप्राइज
हुमा और उनके भाई, एक्टर साकिब सलीम का रिश्ता भाई-बहन से ज्यादा दोस्तों जैसा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक बार टीवी शो ‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’ के सेट पर साकिब ने अचानक पहुंचकर हुमा को सरप्राइज दिया। इस दौरान दोनों ने बचपन की यादें ताजा कीं। साकिब ने मजाक में बताया कि एक बार क्रिकेट खेलते वक्त हुमा ने उन्हें लेदर बॉल से मार दिया था, जिससे वह बेहोश हो गए थे। हुमा को डर था कि कहीं साकिब मर न जाए और उन्हें डांट पड़े, इसलिए वह वहां से भाग गई थीं। इस किस्से ने सेट पर सभी को हंसा दिया।