Govinda To Make A Comeback With Movie Duniyadari Actor Says Fans Will See Him In His Best Form Again – Amar Ujala Hindi News Live – इस फिल्म से बड़े परदे पर दमदार वापसी करेंगे गोविंदा, चीची ने खुद कहा
{“_id”:”69147bc9ab29bceec102fe36″,”slug”:”govinda-to-make-a-comeback-with-movie-duniyadari-actor-says-fans-will-see-him-in-his-best-form-again-2025-11-12″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”इस फिल्म से बड़े परदे पर दमदार वापसी करेंगे गोविंदा, चीची ने खुद कहा- ‘मेरे फैंस मुझे बेस्ट फॉर्म में देखेंगे'”,”category”:{“title”:”Bollywood”,”title_hn”:”बॉलीवुड”,”slug”:”bollywood”}}
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Wed, 12 Nov 2025 05:55 PM IST
Govinda Comeback To Big Screen: अभिनेता गोविंदा की अचानक तबीतय खराब होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, उन्हें छुट्टी मिल गई है। इस बीच उनके फैंस के लिए एक खुशखबरी भी है। अभिनेता दमदार अंदाज में बड़े पर्दे पर कमबैक करने वाले हैं। उन्होंने खुद आगामी फिल्म पर अपडेट दिया है।
गोविंदा – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अभिनेता गोविंदा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वजह है उनकी सेहत। बीती रात अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें मुंबई के जुहू स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक्टर को अब छुट्टी मिल गई है। उनका कहना है कि वे अब ठीक हैं। इस बीच चीची की सेहत को लेकर चिंतित फैंस को एक खुशखबरी भी मिली है। गोविंदा बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं।
Trending Videos
क्या है गोविंदा की फिल्म का नाम?
अभिनेता गोविंदा ‘दुनियादारी’ नाम की फिल्म के साथ बड़े परदे पर वापसी कर रहे हैं। इसमें उन्हें गोविंदा का अब तक का बेस्ट अवतार देखने को मिलेगा। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में गोविंदा ने कहा कि वे चाहते हैं कि उनके प्रशंसक उन्हें इस फिल्म के जरिए एक बार फिर उनके बेस्ट फॉर्म में देखें। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म किस बारे में होगी और दर्शक इससे क्या उम्मीद कर सकते हैं। लंबे अरसे बाद गोविंदा को परदे पर देखना फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा।
#WATCH | Mumbai: On getting discharged from the hospital, Bollywood Actor Govinda says, “… Exercising too much led to fatigue. I felt like I would faint. I thought I should get hospitalised and take precautions so that the problem does not increase… ” pic.twitter.com/9gW60LCEWx