Homeव्यवसायGen Z Likes Farah Khan Flop Film Tees Maar Khan - Amar...

Gen Z Likes Farah Khan Flop Film Tees Maar Khan – Amar Ujala Hindi News Live


हाल ही में फराह खान के कुकिंग व्लॉग चैनल पर ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से चर्चा में आए एक्टर-डांसर राघव जुयाल नजर आए। दोनों ने फिल्मों को लेकर काफी सारी बातें की। राघव भी फराह खान की फिल्मों के बहुत बड़े फैन हैं। इस बाचतीत के दौरान फराह खान ने अपनी एक फिल्म का जिक्र किया, जो बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर सकी। फराह खान का कहना है कि Gen Z को यह फिल्म काफी पसंद है। 

Trending Videos

कौन सी है वो फिल्म, जिसे पसंद करते हैं जेन जी (Gen Z) 

कुकिंग व्लॉग में फराह खान राघव की एक्टिंग की तारीफ करती हैं। वह ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में उनके अभिनय को सराहती हैं। तब राघव बताते हैं कि फराह खान ने ही उन्हें कई साल पहले शाहरुख सर से पहली बार मिलवाया था। फराह को याद आता है कि फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के सेट पर राघव डांस सीखाने आया था। राघव ‘ओम शांति ओम’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी फिल्मों की कॉमेडी का जिक्र करते हैं। इस पर फराह खान कहती हैं, ‘अरे Gen Z को तो मेरी ‘तीस मार खां’ फिल्म काफी पसंद है।’ 

ये खबर भी पढ़ें: ‘मैंने 500 रुपये में काम किया’, इस एक्टर संग किस सीन के लिए नहीं मिला पैसा; फराह खान ने सुनाए अनसुने किस्से

बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली थी फिल्म 

‘तीस मार खां’ फिल्म को फराह खान ने डायरेक्ट किया था, इसमें अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ जैसे सितारे नजर आए। सलमान खान ने भी गेस्ट रोल किया था। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली। फिल्म की कॉमेडी अटपटी किस्म की थी। 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments