Homeव्यवसायFarah Khan Cook Dilip Perform Aryan Khan Directorial Series New Song Shah...

Farah Khan Cook Dilip Perform Aryan Khan Directorial Series New Song Shah Rukh Khan Reaction Viral – Amar Ujala Hindi News Live


फराह खान ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एक गाना सुन रही हैं, इस बीच उनकी एक हाउसहेल्प आती हैं और कहती हैं, ‘मैडम, दिलीप(फराह खान का कुक) पागल हो गया।’ जब फराह खान जाकर दिलीप को देखती हैं तो वह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डायरेक्टेड नई सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के नए गाने पर नाच रहा था। इस गाने पर दिलीप को डांस करते देख शाहरुख खान ने भी कमेंट किया है। 

शाहरुख ने कहा- फराह ने कभी उन्हें इतना अच्छा डांस नहीं सिखाया 

फराह खान की शेयर की गई वीडियो पर शाहरुख खान लिखते हैं, ‘तुम्हें माफी मांगनी चाहिए, फराह। पिछले 30 साल में तुमने कभी मुझे इतने अच्छे डांस स्टेप्स नहीं दिए, जैसे दिलीप कर रहा है।’ आगे वह लिखते हैं, ‘लेकिन मैं तुम्हें फिर भी प्यार करता हूं।’ यह कमेंट शाहरुख ने मजाकिया अंदाज में किया है। फराह खान ने भी अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘दिलीप के जोश के लिए सॉरी। लेकिन गाना है ही इतना अच्छा कि वो खुद को रोक नहीं पाया।’ आगे वह ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का हैशटैग लिखती हैं। 

View this post on Instagram

A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder)

कई सेलेब्स ने फराह खान की वीडियो पर रिएक्शन दिया

सिर्फ शाहरुख खान ने ही नहीं कई और सेलेब्स ने भी फराह खान के कुक दिलीप के डांस पर रिएक्शन दिया है। करण जौहर ने लिखा, ‘दिलीप के डांस मूव्स का फैन हूं। मैं इनके साथ डांस करना चाहूंगा।’ राघव जुयाल, रिद्धिमा कपूर, माेना सिंह, मलाइका अरोड़ा, भावना पांडे, जूही चावला जैसे सेलेब्स ने भी दिलीप के डांस को पसंद किया है।  


फराह और शाहरुख खान की दोस्ती बरसों पुरानी

फराह खान और शाहरुख खान के बीच अक्सर ऐसी प्यार भरी नोक-झोंक चलती रहती है। दोनों ने साथ में कई फिल्में की हैं। फराह खान डायरेक्टेड फिल्मों में शाहरुख ने काम किया है जिसमें ‘ओम शांति ओम’ से लेकर ‘हैप्पी न्यू ईयर’ तक शामिल हैं। फराह खान के कुक दिलीप के साथ भी कुछ दिन पहले शाहरुख खान ने एक एड फिल्म किया था। फराह खान का कुक दिलीप इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है, वह फराह खान के कुकिंग व्लॉग में नजर आता है और अपने फनी अंदाज के लिए जाना जाता है।  





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments