फराह खान ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एक गाना सुन रही हैं, इस बीच उनकी एक हाउसहेल्प आती हैं और कहती हैं, ‘मैडम, दिलीप(फराह खान का कुक) पागल हो गया।’ जब फराह खान जाकर दिलीप को देखती हैं तो वह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डायरेक्टेड नई सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के नए गाने पर नाच रहा था। इस गाने पर दिलीप को डांस करते देख शाहरुख खान ने भी कमेंट किया है।
शाहरुख ने कहा- फराह ने कभी उन्हें इतना अच्छा डांस नहीं सिखाया
फराह खान की शेयर की गई वीडियो पर शाहरुख खान लिखते हैं, ‘तुम्हें माफी मांगनी चाहिए, फराह। पिछले 30 साल में तुमने कभी मुझे इतने अच्छे डांस स्टेप्स नहीं दिए, जैसे दिलीप कर रहा है।’ आगे वह लिखते हैं, ‘लेकिन मैं तुम्हें फिर भी प्यार करता हूं।’ यह कमेंट शाहरुख ने मजाकिया अंदाज में किया है। फराह खान ने भी अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘दिलीप के जोश के लिए सॉरी। लेकिन गाना है ही इतना अच्छा कि वो खुद को रोक नहीं पाया।’ आगे वह ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का हैशटैग लिखती हैं।
View this post on Instagram
कई सेलेब्स ने फराह खान की वीडियो पर रिएक्शन दिया
सिर्फ शाहरुख खान ने ही नहीं कई और सेलेब्स ने भी फराह खान के कुक दिलीप के डांस पर रिएक्शन दिया है। करण जौहर ने लिखा, ‘दिलीप के डांस मूव्स का फैन हूं। मैं इनके साथ डांस करना चाहूंगा।’ राघव जुयाल, रिद्धिमा कपूर, माेना सिंह, मलाइका अरोड़ा, भावना पांडे, जूही चावला जैसे सेलेब्स ने भी दिलीप के डांस को पसंद किया है।
फराह और शाहरुख खान की दोस्ती बरसों पुरानी
फराह खान और शाहरुख खान के बीच अक्सर ऐसी प्यार भरी नोक-झोंक चलती रहती है। दोनों ने साथ में कई फिल्में की हैं। फराह खान डायरेक्टेड फिल्मों में शाहरुख ने काम किया है जिसमें ‘ओम शांति ओम’ से लेकर ‘हैप्पी न्यू ईयर’ तक शामिल हैं। फराह खान के कुक दिलीप के साथ भी कुछ दिन पहले शाहरुख खान ने एक एड फिल्म किया था। फराह खान का कुक दिलीप इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है, वह फराह खान के कुकिंग व्लॉग में नजर आता है और अपने फनी अंदाज के लिए जाना जाता है।