Homeव्यवसायEk Deewane Ki Deewaniyat Actress Sonam Bajwa Reveals Her Struggle Against Typecasting...

Ek Deewane Ki Deewaniyat Actress Sonam Bajwa Reveals Her Struggle Against Typecasting In Bollywood – Entertainment News: Amar Ujala



अभिनेत्री सोनम बाजवा पंजाबी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। इन दिनों उन्हें फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ में देखा जा रहा है। पंजाबी इंडस्ट्री में अच्छा-खासा काम कर चुकीं सोनम को बॉलीवुड में आने के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा। इस बारे में बात कर उनका दर्द छलक आया। एक्ट्रेस ने कहा कि बॉलीवुड के लोगों को उनके पंजाबी इंडस्ट्री में किए गए काम की मानो खबर ही नहीं थी। 




Ek Deewane ki Deewaniyat actress Sonam Bajwa Reveals her struggle against typecasting in Bollywood

सोनम बाजवा
– फोटो : इंस्टाग्राम


हिंदी इंडस्ट्री को सोनम के काम की खबर ही नहीं!

अभिनेत्री सोनम बाजवा ने बॉलीवुड में टाइपकास्टिंग का सामना करने के बारे में बात की। उन्होंने दावा किया कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को पंजाब फिल्म इंडस्ट्री में उनके काम के बारे में पता नहीं था। बॉलीवुड के लोगों को वे सिर्फ सिनेमा के लिए एक ग्लैमरस फेस लगीं। न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में सोनम ने बताया कि पंजाबी सिनेमा में अलग-अलग तरह की फिल्में करने के बावजूद हिंदी फिल्ममेकर्स को उन्हें उनकी ग्लैमरस इमेज से हटकर देखना मुश्किल लगता था। इसके चलते सोनम को बॉलीवुड डेब्यू से पहले लंबा इंतजार करना पड़ा।


Ek Deewane ki Deewaniyat actress Sonam Bajwa Reveals her struggle against typecasting in Bollywood

सोनम बाजवा
– फोटो : इंस्टाग्राम @sonambajwa


लोगों ने मेरा पंजाबी काम सच में देखा ही नहीं

सोनम बाजवा ने कहा, ‘मैंने इतने वर्षों तक इंतजार किया, ताकि मुझे एक ऐसी हिंदी फिल्म मिले, जिसमें मेरे पास कुछ करने को हो। एक एक्टर के तौर पर भी, न कि सिर्फ इसलिए कि मैं अच्छी दिखती हूं या ग्लैमरस हूं। जब भी मेरे पास ऑफर आते थे, तो हमेशा ऐसा लगता था कि हिंदी सिनेमा में लोगों ने मेरा पंजाबी काम सच में देखा ही नहीं है। इसलिए, उनके लिए मुझे एक नॉन-ग्लैमरस रोल में सोचना भी मुश्किल था’। सोनम बाजवा ने बॉलीवुड फिल्ममेकर्स के बीच लगातार हो रही टाइपकास्टिंग पर नाराजगी जताई, जिससे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें परफॉर्मेंस वाले रोल मिलने के मौके कम हो गए हैं। 


Ek Deewane ki Deewaniyat actress Sonam Bajwa Reveals her struggle against typecasting in Bollywood

सोनम बाजवा
– फोटो : इंस्टाग्राम @sonambajwa


हिंदी सिनेमा में आने में लग गए वर्षों

सोनम बाजवा ने कहा, ‘वे कहते थे कि हमें नहीं पता कि सोनम ऐसे परफॉर्मेंस वाले रोल कर पाएगी या नहीं क्योंकि हमने उसे ज्यादा काम करते हुए नहीं देखा है। मैं हमेशा ऑडिशन के लिए तैयार रहती थी, लेकिन कभी-कभी तो वे ऑडिशन लेने से भी मना कर देते थे, क्योंकि उन्हें अपने मन में पूरा यकीन था कि मैं ऐसे रोल नहीं कर पाऊंगी’। सोनम ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मैंने अपने सोशल मीडिया या पब्लिक अपीयरेंस से लोगों को क्या दिखाया है, लेकिन उन्होंने यही सोचा। मुझे एक ऐसा रोल पाने में वर्षों लग गए, जिसमें मैं सच में एक एक्टर के तौर पर परफॉर्म कर सकूं’। 


Ek Deewane ki Deewaniyat actress Sonam Bajwa Reveals her struggle against typecasting in Bollywood

सोनम बाजवा
– फोटो : इंस्टाग्राम


इन फिल्मों में किया है काम

बता दें कि सोनम बाजवा पंजाबी इंडस्ट्री की सफल एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वह ‘पंजाब 1984’, ‘सरदार जी 2’, ‘निक्का जैलदार’, ‘मंजे बिस्तरे’, ‘निक्का जैलदार 2’, ‘कैरी ऑन जट्टा 2’, ‘गुड्डियां पटोले’, ‘अरदब मुटियारन’, ‘हौसला रख’ और दूसरी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। बॉलीवुड में वे ‘हाउसफुल 5’ और ‘बागी 4’ में भी काम कर चुकी हैं।




Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments