Homeव्यवसायDhanashree Verma Looking For Love After Divorce From Yuzvendra Chahal - Amar...

Dhanashree Verma Looking For Love After Divorce From Yuzvendra Chahal – Amar Ujala Hindi News Live


फराह खान इन दिनों कई सेलेब्स के घर जाती हैं, वहां अपने कुकिंग व्लॉग चैनल के लिए शूटिंग करती हैं। साथ ही जिस सेलिब्रिटी के घर जाती हैं, उससे पर्सनल, प्राेफेशन लाइफ को लेकर बातचीत भी करती हैं। हाल ही में फराह खान के व्लॉग में धनश्री नजर आईं। इस व्लॉग में उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं। 

धनश्री को तलाक के बाद प्यार की चाहत 

फराह खान के व्लॉग में धनश्री उन्हें अपने घर की दीवार पर लगी पेंटिंग दिखाती हैं, जो उनकी दादी ने बनाई थीं। एक तस्वीर में दो बर्ड्स बने थे, यह तस्वीर फराह खान को पसंद आई। फराह कहती हैं, ‘लव बर्ड्स’। इस पर धनश्री कहती हैं, ‘हां, मैं भी मेनिफेस्ट कर रही हूं।’ इसके बाद वह शरमाने लगती हैं। जवाब में फराह कहती हैं, ‘फिर से?’। आगे वह धनश्री को एक बहादुर लड़की बताती हैं और उन्हें गले लगाती हैं। 

युजवेंद्र चहल से कैसा है अब रिश्ता? 

आगे व्लॉग में फराह खान पूछती हैं, ‘अब सब ठीक है? मम्मी-पापा अपसेट होंगे?’ इस पर धनश्री कहती हैं, ‘हां, अपसेट थे लेकिन अब ठीक हैं। लेकिन हमारी पब्लिक जिस तरह से बिहेव करती है, वह तो आप जानती ही हैं? हम सबने इन बातों को अब स्वीकार कर लिया है। हम मूव ऑन कर चुके हैं। यह ज्यादा बेहतर है कि हम एक-दूसरे की रेस्पेक्ट करें। आगे बढ़ें और जिंदगी में खूब अच्छा काम करें।’ इस पर फराह कहती हैं, ‘हां, युजवेंद्र भी बहुत अच्छा लड़का है।’ फराह खान पहले भी कुछ मौकों पर युजवेंद्र चहल से मिल चुकी हैं। 

ये खबर भी पढ़ें: Dhanashree: धनश्री को मिला सूर्यकुमार की पत्नी का साथ, देविशा ने उनके साहस को सराहा; सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

करियर को लेकर भी धनश्री ने बात की 


फराह खान को धनश्री ने बताया कि वह डांस के अलावा सिंगिंग में भी हाथ आजमा रही हैं। साथ ही एक रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ करने वाली हैं। यह रियलिटी शो अमेजन एमएक्स प्लेयर पर 6 सितंबर से दर्शकों को देखने को मिलेगा। इस शो में धनश्री के अलावा कई सेलेब्स नजर आएंगे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments