Homeव्यवसायDeepika Padukone Hijab Wearing Sparks Controversy Actress Troll By Social Media Users...

Deepika Padukone Hijab Wearing Sparks Controversy Actress Troll By Social Media Users – Amar Ujala Hindi News Live – हिजाब पहनने पर ट्रोल हुईं दीपिका पादुकोण, यूजर्स बोले


दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक एड साझा किया। यह एड अबू धाबी टूरिजम से जुड़ा था। अबू धाबी की कई जगहों को इसमें दिखाया गया। एक मस्जिद में भी रणवीर और दीपिका को देखा गया। इस सीन में दीपिका ने अपना सिर कवर करके रखा है। उनकी ड्रेस भी बुर्के से मिलती-जुलती नजर आती है। यह देखकर ही सोशल मीडिया यूजर्स दीपिका पर भड़क गए हैं। 

यूजर्स ने किया दीपिका को ट्रोल 

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने दीपिका की सोच को लेकर सवाल किए। एक यूजर ने लिखा, ‘यह दीपिका का डाउनफॉल है।’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘दीपिका पादुकोण का ‘माई चॉइस’ याद है? जहां वोग मैगजीन में वह कहती हैं, ‘बिंदी लगाना है या नहीं, मेरी मर्जी। लेकिन अबू धाबी में वह हिजाब पहने पर्यटन को बढ़ावा दे रही हैं। जाहिर है, माई चॉइस अचानक स्थानीय परंपरा द्वारा प्रायोजित हो जाता है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इसको ‘कल्कि’ फिल्म ने निकालकर सही किया।’ इसी तरह के ट्रोलिंग कमेंट यूजर दीपिका के लिए कमेंट सेक्शन में करते दिखाई दिए। 


 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments