दीपक तिजोरी ने एक शॉर्ट फिल्म ‘Echoes of Us’ के लिए बर्लिन शॉर्ट्स अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर का खिताब अपने नाम किया है। यह उनका सातवां बेस्ट एक्टर अवॉर्ड है। यही सम्मान उन्हें एक हफ्ते पहले ही बार्सिलोना इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी मिला था। साथ ही लॉस एंजेलेस, ऑस्टिन, भारत और ईस्ट अफ्रीका में होने वाले फिल्म फेस्टिवल्स में उनकी फिल्म की धूम रही। यहां भी उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला।
फिल्म में दीपक संग यूलिया वंतूर ने किया अभिनय
फिल्म ‘Echoes of Us’ का डायरेक्शन जो राजन ने किया है। शॉर्ट फिल्म में दीपक तिजोरी के साथ यूलिया वंतूर और स्पेनिश एक्ट्रेस एलेसांद्रा व्हेलन मेरेडिज भी लीड रोल में नजर आईं। यूलिया वंतूर को सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड के तौर जाना जाता है। वैसे अब तक दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर सबके सामने स्वीकार नहीं किया है।
ये खबर भी पढ़ें: Deepak Tijori: ‘मेरी आवाज अब जाकर सुनी गई’, नॉमिनेशन मिलने पर खुश दीपक तिजोरी; सलमान-शाहरुख को लेकर कही ये बात
दीपक तिजोरी बतौर निर्देशक भी सक्रिय
दीपक तिजोरी ने 90 के दशक में ‘आशिकी’, ‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘कभी हां कभी ना’ जैसी फिल्मों में काम किया है। इन दिनों वह अभिनय के अलावा निर्देशन में भी सक्रिय हैं। उन्होंने बतौर निर्देशक कई फिल्में बनाई हैं, इसमें ‘दो लफ्जों की कहानी’ की काफी चर्चा रही।