Cocktail Trio Pool Party: शाहिद कपूर, कृति सेनन और रश्मिका मंदाना जल्द ही फिल्म ‘कॉकटेल 2’ में नजर आएंगे। इन तीनों की तिकड़ी की जब से इस फिल्म में आने की बात सामने आई है, तभी से सोशल मीडिया पर रोजाना कोई नई जानकारी सामने आती रहती है। आज इन तीनों की पूल पार्टी की खास तस्वीर सामने आई है।

‘कॉकटेल 2’
– फोटो : सोशल मीडिया


