आलिया भट्ट, ऋतिक रोशन, कुणाल खेमू और उर्मिला मातोंडकर जैसे सितारों ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। लेकिन ये सभी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी काम कर चुके हैं। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट इनसे जुड़े कुछ किस्से भी मशहूर हैं। कई किस्से तो खुद इन एक्टर्स ने साझा किए हैं।
Trending Videos
2 of 5
ऋतिक रोशन ने रजनीकांत के साथ फिल्म ‘भगवान दादा’ में किया था अभिनय
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
जब ऋतिक से तो जाता था शॉट खराब
डॉक्यू ड्रामा ‘रोशन्स’ में ऋतिक रोशन के परिवार की विरासत, अभिनय जगत में उनके परिवार के योगदान को दिखाया। इस डॉक्यू ड्रामा में ऋतिक ने फिल्म ‘भगवान दादा’ और रजनीकांत के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को साझा किया था। इस फिल्म में ऋतिक ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। ऋतिक कहते हैं, ‘रजनीकांत सर मेरी बहुत ही परवाह करते थे। जब भी मैं कोई शॉट खराब करता, तो डायरेक्टर शॉट काट देते थे। तब रजनी सर सारा दोष अपने ऊपर ले लेते थे। वह कहते थे ‘सॉरी, सॉरी, सॉरी, मेरी गलती थी। जबकि गलती तो मेरी होती थी। हर बार मैंने गलती की लेकिन रजनी सर ने सारा दोष अपने ऊपर ले लिया।’ इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने काफी अच्छा अभिनय किया था।
3 of 5
आलिया भट्ट
– फोटो : इंस्टाग्राम
6 साल की आलिया भट्ट ने मांगा मेकअप रूम
फिल्म ‘संघर्ष’ में आलिया भट्ट ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया है। वह तब सिर्फ 6 साल की थी। फिल्म की डायरेक्टर तनुजा चंद्रा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब आलिया सेट पर आई थी तो अपने मेकअप रूम के बारे में पूछा था। इस पर नन्ही आलिया को बताया गया कि उनका मेकअप रूम नहीं है। इस बात के जवाब में आलिया ने कहा था, ‘मेरे लिए एक मेकअप रूम होना ही चाहिए।’ इस किस्से के बारे में अब आलिया को याद नहीं है। एक इंटरव्यू में आलिया ने कहा था कि जब यह किस्सा हुआ तो वह काफी छोटी थीं।
4 of 5
कुणाल खेमू
– फोटो : इंस्टाग्राम @kunalkemmu
कुणाल खेमू खुद बने चाइल्ड आर्टिस्ट
कुणाल खेमू को ने ‘कलयुग’ के अलावा कई फिल्मों में लीड राेल किया है। लेकिन उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर ज्यादा नाम कमाया था। फिल्म ‘हम हैं राही प्यार के’ और ‘जख्म’ जैसी फिल्मों में उनके काम काे काफी सराहा गया। कुणाल खेमू ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने फिल्म लाइन को खुद चुना था। जब फिल्म ‘हम हैं राही प्यार के’ बन रही थी किसी ने मेरे पापा से बात की और फिल्म में काम करने का ऑफर दिया। पापा ने फोन करके मुझसे पूछा कि क्या एक्टर बनना है तो मैंने हामी भर दी। इसके बाद ही मेरा चाइल्ड आर्टिस्ट का करियर शुरू हुआ।’ कुणाल बताते हैं कि सेट पर वह काफी शांत रहते थे, शूटिंग से जुड़ी बातें जानने की कोशिश करते हैं। जबकि घर पर काफी शैतानी करते थे।
5 of 5
उर्मिला मातोंडकर
– फोटो : इंस्टाग्राम
‘मासूम’ के सेट पर घबराई नन्ही उर्मिला को मिला शबाना का प्यार
उर्मिला मातोंडकर ने पिछले दिनों शबाना आजमी के जन्मदिन पर एक पोस्ट साझा की। इसमें फिल्म ‘मासूम’ से जुड़ा किस्सा साझा किया। इसी फिल्म में उर्मिला ने बतौर बाल कलाकार काम किया था। वह पोस्ट में लिखती हैं, ‘साल 1983, जगह जानकी कुटीर। मैं बेचैन और घबराई सी एक छोटी लड़की थी। फिल्म ‘मासूम’ का फोटोशूट चल रहा था। इसी वक्त मैं शबाना आजमी से मिली। उन्होंने बहुत प्यार दिया।’ उर्मिला का तब से लेकर आज तक शबाना आजमी के साथ एक खास बॉन्ड है।