बोनी कपूर ने अपनी पत्नी और चर्चित एक्ट्रेस श्रीदेवी के करियर को करीब से देखा है। श्रीदेवी के गुजर जाने के बाद वह उनके बारे में कई अनसुनी बातें अक्सर साझा करते हैं। हालिया एक इंटरव्यू में बोनी कपूर ने बताया कि फिल्म ‘बाहुबली’ का हिस्सा श्रीदेवी क्यों नहीं बनीं? जबकि राजामौली खुद श्रीदेवी से मिले आए थे।
बोनी कपूर बोले- प्रोड्यूसर थे जिम्मेदार
बोनी कपूर ने गेम चेंजर पॉडकास्ट में बताया कि फिल्म ‘बाहुबली’ के लिए राजामौली श्रीदेवी से मिलने आए थे। राजामौली ने खुद को श्रीदेवी का फैन बताया था। बोनी कपूर कहते हैं, ‘प्रोड्यूसर ने कंफ्यूज पैदा किया। राजामौली हमारे घर आए थे और फिल्म के बारे में बातचीत की थी। जब वह बाहर गए तो प्रोड्यूसर ने श्रीदेवी को बहुत कम फीस ऑफर की। वह कोई स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस तो नहीं थीं। अगर श्रीदेवी ‘बाहुबली’ का हिस्सा होतीं तो इससे मेकर्स को ही फायदा होता है। हिंदी, तमिल में उनकी फिल्म को मदद मिलती। मुझे लगता है कि प्रोड्यूसर ने एसएस राजामौली को गलत बातें बताईं। बाद में श्रीदेवी को अनप्रोफेशनल कहा गया, जो गलत बात थी।’
ये खबर भी पढ़ें: Sridevi: ‘तिरुपति बालाजी की कई यात्राओं…’, बोनी कपूर ने शेयर की दिवंगत पत्नी श्रीदेवी के साथ पुरानी तस्वीर
बोनी कपूर का करियर फ्रंट
बोनी कपूर के करियर फ्रंट की बात करें तो वह बतौर प्रोड्यूसर अब भी बॉलीवुड में एक्टिव हैं। पिछले साल उन्होंने अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘मैदान’ को-प्रोड्यूस किया था। प्रोडक्शन के अलावा वह एक्टिंग की फील्ड में भी उतर चुके हैं। साल 2023 में वह रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने रणबीर कपूर के किरदार के पिता का रोल किया था।
बोनी कपूर के पर्सनल फ्रंट की बात करें तो उनकी बेटी जान्हवी कपूर, खुशी कपूर भी बाॅलीवुड में बतौर एक्ट्रेस एक्टिव हैं।