Homeव्यवसायBollywood Sister Duos With Strong Bonds Kriti Sanon Nupur Sanon Janhvi Khushi...

Bollywood Sister Duos With Strong Bonds Kriti Sanon Nupur Sanon Janhvi Khushi Kapoor Shilpa Shamita Shetty – Entertainment News: Amar Ujala


loader


ये सभी बहनें न सिर्फ अपने प्रोफेशनल लाइफ में कमाल कर रही हैं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ में भी एक-दूसरे की ताकत बनी हुई हैं। इनकी दोस्ती और प्यार भरा रिश्ता न सिर्फ फैंस को इंस्पायर करता है, बल्कि ये भी दिखाता है कि बहनें कितनी खास होती हैं। इनकी जोड़ियों को देखकर लगता है कि ये एक-दूसरे की सबसे अच्छी दोस्त भी हैं, जो हर खुशी और गम में साथ रहती हैं।

 




Trending Videos

Bollywood Sister Duos With Strong Bonds Kriti Sanon Nupur Sanon Janhvi Khushi Kapoor Shilpa Shamita Shetty

कृति सेनन-नूपुर सेनन
– फोटो : इंस्टाग्राम@kritisanon


कृति सेनन और नूपुर सेनन

कृति सेनन बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने ‘हीरोपंती’, ‘बरेली की बर्फी’, और ‘स्त्री 2’ जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाई है। उनकी छोटी बहन नूपुर सेनन भी धीरे-धीरे इंडस्ट्री में कदम रख रही हैं। नूपुर ने फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ और कुछ म्यूजिक वीडियोज में काम किया है। दोनों बहनों का रिश्ता बेहद खास है। वे अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ मस्ती भरी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती हैं। हाल ही में कृति ने अपना 35वां जन्मदिन (27 जुलाई 2025) मनाया। इस दौरान नूपुर उनके साथ विदेश में मस्ती करती नजर आईं। दोनों ने जन्मदिन की पार्टी की शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर की थीं।

 


Bollywood Sister Duos With Strong Bonds Kriti Sanon Nupur Sanon Janhvi Khushi Kapoor Shilpa Shamita Shetty

जान्हवी कपूर-खुशी कपूर
– फोटो : इंस्टाग्राम-@jhanvi_kapoor_official


जान्हवी कपूर और खुशी कपूर

जान्हवी कपूर और खुशी कपूर, मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी और निर्माता बोनी कपूर की बेटियां हैं। जान्हवी ने ‘धड़क’, ‘मिली’, और ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ जैसी फिल्मों से अपनी जगह बनाई है, जबकि खुशी ने ‘द आर्चीज’ से डेब्यू किया। दोनों बहनें स्टाइलिश और टैलेंटेड होने के साथ-साथ एक-दूसरे की बेस्ट फ्रेंड भी हैं। वे अक्सर इवेंट्स, छुट्टियों, और पार्टियों में साथ नजर आती हैं।


Bollywood Sister Duos With Strong Bonds Kriti Sanon Nupur Sanon Janhvi Khushi Kapoor Shilpa Shamita Shetty

शिल्पा शेट्टी-शमिता शेट्टी
– फोटो : इंस्टाग्राम


शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी

शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश और फिट बहनों में से एक है। शिल्पा ‘धड़कन’, ‘बाजीगर’, और ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ जैसी फिल्मों और सीरीज के लिए मशहूर हैं, जबकि शमिता ने ‘मोहब्बतें’ और ‘जहर’ जैसी फिल्मों में काम किया है। दोनों बहनें फिटनेस फ्रीक हैं और अक्सर योग और वर्कआउट की तस्वीरें शेयर करती हैं। शिल्पा और शमिता का रिश्ता बेहद करीबी है। वे गणेश चतुर्थी जैसे त्योहारों से लेकर फैमिली गेट-टुगेदर और इवेंट्स में साथ नजर आती हैं।

 


Bollywood Sister Duos With Strong Bonds Kriti Sanon Nupur Sanon Janhvi Khushi Kapoor Shilpa Shamita Shetty

भूमि पेडनेकर-समीक्षा पेडनेकर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो


भूमि पेडनेकर और समीक्षा पेडनेकर

भूमि पेडनेकर ने ‘दम लगाके हईशा’, ‘शुभ मंगल सावधान’, और ‘भक्षक’ जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। उनकी छोटी बहन समीक्षा पेडनेकर एक मशहूर डिजिटल कंटेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर हैं। दोनों बहनें अपने अलग-अलग क्षेत्रों में कमाल कर रही हैं, लेकिन उनकी बॉन्डिंग देखने लायक है। दोनों बहनें अक्सर एक-दूसरे के साथ ट्रैवल करती हैं और फैशन के मामले में भी एक-दूसरे से इंस्पिरेशन लेती हैं। 

 




Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments