फिल्म निर्देशक, निर्माता और कोरियोग्राफर फरहा खान और उनके कुक दिलीप एक कुकिंग शो और इसके बाद ट्रैलर शो से दर्शकों का मनोरंजन करते आए हैं। इसी बीच फराह ने एक शख्स के धोखेबाजी का कारनामा सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो दिलीप के नाम से फर्जी अकाउंट चला रहा था और उसने हजारों फॉलोअर्स बना लिए थे।
