
बिग बॉस के घर के पीछे सबसे अहम जगह होती है पीसीआर और कैमरा रूम। अमर उजाला की टीम जब वहां पहुंची तो साफ दिखा कि शो को लेकर हर सेकंड की मॉनिटरिंग होती है। पीसीआर (प्रोडक्शन कंट्रोल रूम) में कई बड़ी स्क्रीन लगी होती हैं, जिन पर घर के हर कोने का लाइव फीड दिखाई देता है। यहां तकनीकी टीम और डायरेक्टर्स बैठे रहते हैं, जो तय करते हैं कि किस वक्त किस कैमरे का एंगल ऑन एयर जाएगा। दूसरी ओर, कैमरा रूम में लाइन से लगे कैमरे लगातार एक्टिव रहते हैं, जिन्हें ऑपरेटर बिना रुके संभालते हैं। बिग बॉस हाउस में हर गतिविधि इन्हीं कैमरों की नजर में रहती है। यही वजह है कि घर के अंदर का कोई भी पल दर्शकों से छिपा नहीं रह पाता। टेक्निकल सेटअप इतना मजबूत है कि 24 घंटे कंटेंट रिकॉर्ड होकर सुरक्षित रहता है और फिर एडिटिंग टीम उसे एपिसोड में ढालती है। यही सिस्टम शो को सबसे रियल और एंगेजिंग बनाता है। Exclusive


