Homeव्यवसायBigg Boss 19 Update Contestant Abhishek Bajaj Says Troll Shehbaz Badesha In...

Bigg Boss 19 Update Contestant Abhishek Bajaj Says Troll Shehbaz Badesha In Captaincy Task – Amar Ujala Hindi News Live


बिग बॉस 19 में नया कैप्टन बनने के लिए एक टास्क प्रतियोगी कर रहे हैं। इस टास्क में शहबाज, बसीर अली, प्रणीत मोरे और अभिषेक बजात एक-दूसरे से बहसबाजी करते दिखे। खासकर अभिषेक बजाज ने शहबाज को काफी भला-बुरा कहा। 

अभिषेक ने शहबाज को कहा भला-बुरा

‘बिग बॉस 19’ के नए प्रोमो में कैप्टेंसी टास्क में बिग बॉस कहते हैं, ‘डायनासोर छोटे डायनासोर को खा जाता है जब तक ये सलामत है आपके कैप्टन बनने का चांस भी बना रहेगा। ऐसे में सभी प्रतियोगी छोटे डायनासोर को बचाने की कोशिश करते हैं। इस दौरान एक-दूसरे पर तंज भी कसते हुए दिखते हैं।  अभिषेक बजाज ने प्रोमो में शहबाज को कहा, ‘तू कैप्टन तो नहीं बन सकता क्योंकि सबका पालतू है और तेरा एक मालिक भी है।’ इस बात को सुनकर शहबाज का चेहरा उतर गया।


 



 



 





 





View this post on Instagram




 



 



 



 




 



 




 



 



 





 



 




A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality)



बसीर अली और प्रणीत मोरे ने किया झगड़ा 

आगे प्रोमो में नजर आता है कि बसीर अली और प्रणीत मोरे भी आपस में बहसबाजी कर रहे हैं। बसीर ने प्रणीत को कहा, ‘यहां से वैसे भी निकाल देंगे तुझको।’ इस पर प्रणीत ने कहा, ‘जितना जोर लगाना है लगा। मैं भी इधर हूं, तू भी इधर है।’ 

ये खबर भी पढ़ें: Bigg Boss 19: जब सो रहे थे अभिषेक, तो फरहाना ने की ऐसी करतूत; घर में मचा बवाल, कैप्टन ने कहा- जो करना है कर लो

कौन सा प्रतियोगी हुआ नॉमिनेट 

हर हफ्ते  बिग बॉस 19 में कोई ना कोई प्रतियोगी शो से बाहर होता है। पिछले हफ्ते आवेज दरबार घर से बाहर हुए। इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए नीलम गिरी, अशनूर कौर, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, जीशान कादरी, कुनिका सदानंद, नेहल चुडासमा और प्रणीत मोरे नॉमिनेट हुए हैं।





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments