मनोरंजन के शौकीनों के लिए हम हर दिन टॉप ट्रेडिंग खबरें लेकर आते हैं। आज शनिवार को इंडस्ट्री में काफी कुछ दिलचस्प रहा। संजय दत्त और टाइगर की ‘बागी 4’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। तारा सुतारिया के पोस्ट ने हलचल मचा दी है। हालांकि, साउथ इंडस्ट्री से एक दुखद खबर भी आई है। एक्टर अल्लू अर्जुन की दादी का निधन हो गया है। और क्या-क्या हुआ इंडस्ट्री में आज? पढ़िए इस रिपोर्ट में


2 of 6
फिल्म ‘बागी 4’
– फोटो : इंस्टाग्राम-@tigerjackieshroff
1. रिलीज हुआ टाइगर-संजय स्टारर बागी 4 का ट्रेलर
टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त अभिनीत एक्शन पैक्ड फिल्म ‘बागी 4’ का ट्रेलर आज शनिवार को रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में अंधाधुंध खूनखराबा और हिंसा देखने को मिल रही है। ट्रेलर कहीं न कहीं ‘एनिमल’ और ‘मार्को’ जैसी फिल्मों की भी याद दिला रहा है। 3 मिनट 41 सेकंड के ट्रेलर में कुछ एक फिल्मी डायलॉग्स के साथ जबरदस्त एक्शन और खूनखराबा देखने को मिल रहा है। आलम ये है कि इस ट्रेलर पर उम्र की पाबंदियां लगी हैं और इसे यहां दिखाया भी नहीं जा सकता। ट्रेलर में सुनने को मिलता है कि टाइगर श्रॉफ का किरदार रॉनी हेलोसिनेशन यानी मतिभ्रम से ग्रसित है।
पढ़ें पूरी खबर: Baghi 4 Trailer: टाइगर श्रॉफ-संजय दत्त की ‘बागी 4’ का ट्रेलर रिलीज, दिखा जबरदस्त एक्शन और खूनखराबा

3 of 6
पवन सिंह और अंजलि राघव
– फोटो : इंस्टाग्राम
2. पवन सिंह के वायरल वीडियो पर क्या बोलीं अंजलि राघव
भोजपुरी एक्टर पवन सिंह का एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पवन सिंह वीडियो में एक्ट्रेस अंजलि राघव को स्टेज पर गलत तरीक से छू रहे थे। इस पर नेटिजंस ने अभिनेता को खूब खरी-खोटी सुनाई। अब इस मामले पर अभिनेत्री अंजलि राघव ने एक वीडियो शेयर कर इस कृत्य की निंदा की है। शनिवार को अंजलि राघव ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर स्टेज पर पवन सिंह द्वारा गलत तरीके से छूने पर प्रतिक्रिया दी है। अभिनेत्री ने मंच पर बिना सहमति से उन्हें छूने के लिए पवन सिंह की आलोचना की।
पढ़ें पूरी खबर: Anjali Raghav: ‘पवन सिंह की हरकतों पर गुस्सा आया था’, अंजलि ने छोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री; वीडियो में बताया सच

4 of 6
वीर पहाड़िया, तारा सुतारिया
– फोटो : इंस्टाग्राम @tarasutaria
3. क्या तारा ने ऑफिशियल किया वीर संग रिश्ता
अभिनेत्री तारा सुतारिया और वीर पहड़िया अपने कथित अफेयर को लेकर सुर्खियों में हैं। पिछले कुछ दिनों से उनकी लगातार साथ में उपस्थिति और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें लोगों का ध्यान खींच रही हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने भी एक-दूसरे को डेट करने की बात खुलकर नहीं कही है। हालांकि अब लगता है कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने रिश्ते को आधिकारिक तौर पर जाहिर कर दिया है! महीनों की अटकलों के बाद, एक्ट्रेस ने पहली बार इंस्टाग्राम पर वीर पहड़िया के साथ एक तस्वीर सार्वजनिक रूप से शेयर की है। इसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है।
पढ़ें पूरी खबर: Tara Sutaria: तारा सुतारिया ने किया रिश्ते का एलान? इंस्टाग्राम पर रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग शेयर की तस्वीर

5 of 6
अल्लू अर्जुन और अल्लू कनकरत्नम गरु
– फोटो : सोशल मीडिया
4. अल्लू अर्जुन की दादी का निधन, घर पहुंचे चिरंजीवी समेत कई सेलेब्स
तेलुगु इंडस्ट्री से एक बड़ी ही दुखद खबर आज शनिवार को सामने आई। पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन की दादी और तेलुगु के दिग्गज अभिनेता अल्लू रामलिंगैया की पत्नी अल्लू कनकारत्नम का आज सुबह निधन हो गया। उनकी उम्र 94 वर्ष थी। जानकारी के मुताबिक, अल्लू कनकारत्नम पिछले कुछ वक्त से बीमार चल रही थीं। वो उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं। इस दुखद खबर के सामने आते ही अल्लू परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। कई सेलेब्स परिवार को सांत्वना देने पहुंचे।
यहां पढ़ें पूरी खबर: Allu Arjun: अल्लू अर्जुन की दादी का निधन, 94 साल में ली अंतिम सांस; राम चरण ने रद्द की ‘पेद्दी’ की शूटिंग