राघव जुयाल ने अपने करियर की शुरुआत बतौर डांसर की। टीवी पर ‘डीआईडी’ जैसे डांस रियलिटी शो से वह चर्चा में आए। इसके बाद लंबे वक्त तक टीवी पर डांसिंग, एंकरिंग की। अचानक राघव ने करियर को नया मोड़ दिया और एक्टिंग करने लगे। राघव ने अब तक जितना भी काफी किया, उससे फैंस काफी इंप्रेस हैं। हाल ही में वह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की निर्देशित सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में अभिनय करते नजर आए। हाल ही में राघव ने एक इंटरव्यू में आउट ऑफ बॉडी एक्सपीरियंस और डॉल्फिन के कारण हुई एक दुर्घटना का जिक्र किया।
कई साल पहले हुआ डरावना एक्सपीरियंस
राघव जुयाल रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में आउट ऑफ बॉडी एक्सपीरियंस के बारे में बताते हैं। वह कहते हैं, ‘2013 की बात रही होगी, मैं बैक टू बैक शो करता था, ‘डीआईडी’ के टाइम पर। मैं थककर घर आया तो जमीन पर सो गया, मैं अक्सर जमीन पर सो जाता था। मैं और मेरा एक मैनेजर सो रहे थे। अचानक पांच मिनट बाद ऐसा लगा कि मैं अपने आप को देख पा रहा हूं, मैं अपने मैनेजर आशू को भी देख पा रहा था। सबकुछ घुंघला था। मैंने देखा, यह तो मैं हूं। मैंने आंखें बंद की, फिर आंखें खोली तो देखा मैं सो रहा हूं, आशू ने करवट ली है। मैंने आशू को बुलाने की कोशिश की। कुछ देर बाद मैं जाग गया। मैंने जागकर देखा कि आशू ने सच में करवट ली थी। बाद में मैंने आउट ऑफ बॉडी एक्सपीरियंस के बारे में पढ़ा भी।’
ये खबर भी पढ़ें: Raghav Juyal: मन्नत में एंट्री करते ही आर्यन खान से यह सवाल कर बैठे थे राघव, बोले- ‘तुरंत हुआ गलती का एहसास’
स्विमिंग के दौरान कई डॉल्फिंस ने घेर लिया
रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट के ही पॉडकास्ट में राघव जुयाल बताते हैं कि एक बार मॉरिशस में स्विमिंंग कर रहे थे, ट्रेनिंग भी अच्छी थी। स्विमिंग करते वक्त अचानक कई डॉल्फिंस ने उन्हें घेर लिया। इस वजह से वह घबरा गए और अचानक पानी मुंह में चला गया। राघव ने सामने खड़ी बोट को इशारा किया, बोट ने उन्हें आकर बचाया। बाद में बोट में बैठे शख्स ने बताया कि डॉल्फिंस ने किसी बड़ी या खतरनाक चीज से राघव को बचाया है, इसलिए ही उनको घेर लिया था।


