Homeव्यवसायBabil Khan Viral Video Fans React On Actors Look Shakti Kapoor Unable...

Babil Khan Viral Video Fans React On Actors Look Shakti Kapoor Unable To Recognise – Amar Ujala Hindi News Live – Babil Khan:महीनों बाद नजर आए इरफान के बेटे बाबिल, पहचान नहीं पाए शक्ति कपूर; यूजर्स बोले


मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक्टर बाबिल खान के वीडियो काफी वायरल रहे। वह लंबे वक्त के बाद पब्लिक प्लेस पर नजर आए। बाबिल के वायरल वीडियो देखते है कि सोशल मीडिया यूजर्स ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया। कुछ बाबिल को सपोर्ट करते दिखे, तो कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया। 

एनर्जेटिक नहीं नजर आए बाबिल खान


एयरपोर्ट पर जब पैपराजी को बाबिल खान पोज दे रहे थे तो वह बिल्कुल भी एनर्जेटिक नजर नहीं आए। बाबिल को इस तरह देखकर कई फैंस दुखी हुए। यह फैन ने बाबिल के लिए कमेंट लिखा, ‘आप बहुत अच्छे एक्टर हो, अपना कॉन्फिडेंस मत खोना। हम आपको मुस्कुराते हुए देखना चाहते हैं।’ वहीं कुछ यूजर्स बाबिल पर तंज कसते दिखे। एक यूजर ने लिखा, ‘सबकुछ सही चल रहा था फिर खुद ही सब चीजों पर पानी फेर दिया।’ एक अन्य यूजर ने भी कमेंट लिखा, ‘कुछ लोग अपनी आर्ट को खराब कहते हैं, ऐसे में वही खत्म हो जाते हैं।’ 

 


 



 



 





 





View this post on Instagram




 



 



 



 




 



 




 



 



 





 



 




A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)






बाबिल खान को शक्ति कपूर नहीं पहचान पाए 

मुंबई एयरपोर्ट पर बाबिल के बाद शक्ति कपूर भी नजर आए। जब बाबिल आगे निकल गए तो इसके बाद पैपराजी शक्ति कपूर की फोटो लेने लगे। पैपराजी से शक्ति कपूर ने पूछा, ‘अभी कौन गया उधर?’ इस सवाल के जवाब में पैपराजी ने बाबिल का नाम बताया है। लेकिन शक्ति कपूर उन्हें पहचान नहीं पाए। इस पर पैपराजी कहते हैं, ‘इरफान खान का बेटा बाबिल।’ इसके बाद शक्ति कपूर सिर हिलाते हैं और आगे बढ़ जाते हैं। 

 


 



 



 





 





View this post on Instagram




 



 



 



 




 



 




 



 



 





 



 




A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)



क्या थी बाबिल खान की कंट्रोवर्सी 

कुछ महीने पहले बाबिल खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसे लेकर दावा किया जा रहा था कि इसे खुद बाबिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था और फिर इसे डिलीट कर दिया। दावा किया गया कि इस वीडियो में बाबिल ने अनन्या पांडे और अर्जुन कपूर समेत कई बॉलीवुड एक्टर्स को फेक बताया था। इस लिस्ट में सिद्धांत चतुर्वेदी का नाम भी शामिल था। बाद में बाबिल की टीम और उनकी मां सुतापा ने कहा था कि वो इन दिनों काफी परेशान हैं। एक बयान जारी करते हुए सुतापा ने कहा था कि अनन्या, सिद्धांत चतुर्वेदी और अर्जुन कपूर जैसे एक्टर्स बाबिल का सपोर्ट करते हैं। इसके बाद बाबिल एक लंबे ब्रेक पर चले गए थे।

 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments