
आमिर खान और अक्षय कुमार संग बडे पर्दे पर किया रोमांस
सलमान खान के अलावा आयशा जुल्का ने आमिर खान के साथ फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ और अक्षय कुमार के साथ ‘खिलाड़ी’ जैसी फिल्में कीं। इन फिल्मों के जरिए वह दर्शकों के बीच काफी मशहूर हुईं। आगे चलकर मिथुन चक्रवर्ती के साथ तो कई फिल्मों में आयशा जुल्का नजर आईं, जिसमें ‘मेहरबान’ और ‘दलाल’ जैसी फिल्में शामिल रहीं। करियर की शुरुआत में जहां आयशा जुल्का ने लीड एक्ट्रेस के रोल किए, वहीं साल 2000 के बाद वह सपोर्टिंग रोल में दिखने लगीं। करियर का ग्राफ जब नीचे जाने लगा तो आयशा ने ‘अदा- ए वे ऑफ लाइफ(2010)’ के बाद फिल्मों से दूरी बना ली है।
शादी के बाद बच्चे ना करने का लिया फैसला
साल 2003 में आयशा जुल्का ने एक बिजनेसमैन समीर वाशी से शादी की। आयशा की मां ने समीर से मुलाकात करवाई थी। शादी के बाद आयशा ने बच्चे ना करने का फैसला लिया। वह बिना बच्चों के भी खुश हैं। इस बारे में अपने कई इंटरव्यू में भी आयशा जुल्का बता चुकी हैं।
फिल्मों से दूर होकर बनीं बिजनेस वुमन
फिल्मों के बाद आयशा जुल्का एक होममेकर बनकर नहीं रहीं। वह पति के साथ मिलकर बिजनेस करने लगीं। आयशा ने बतौर बिजनेस वुमन होटल, रिजॉर्ट की एक नई चेन गोवा में खोली। हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से वह अच्छी-खासी कमाई कर लेती हैं। आयशा और उनके पति की कंपनी का सालाना टर्नओवर करोड़ों रुपये का है।
वेब सीरीज के जरिए अभिनय की दुनिया में फिर वापसी
फिल्मों से जरूर आयशा जुल्का दूर हो गईं। लेकिन साल 2022 में उन्होंने वेब सीरीज के जरिए फिर से अभिनय करना शुरू किया। वह एक वेब सीरीज ‘हश हश’ और ‘हैप्पी फैमिली’ में नजर आ चुकी हैं। हाल ही में ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में भी वह बतौर प्रतियोगी नजर आईं।