Homeव्यवसायAyesha Jhulka Birthday 90’s Popular Actress Work With Salman Khan Aamir Khan...

Ayesha Jhulka Birthday 90’s Popular Actress Work With Salman Khan Aamir Khan In Bollywood Films – Entertainment News: Amar Ujala


loader


90 के दशक में अपना करियर शुरू करने वाली आयशा जुल्का ने हिंदी, बंगाली, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में भी अभिनय किया। आयशा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट पहली बार कैमरा फेस किया था, वह फिल्म ‘कैसे कैसे लोग(1983)’ में दिखीं। इसके बाद पढ़ाई पर फोकस किया। पढ़ाई पूरी करने के बाद तेलुगु फिल्म ‘नीति सिद्धार्थ(1990)’ से एक्टिंग में कदम रखा। अगले साल बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक आयशा को मिला। सलमान खान के साथ फिल्म ‘कुर्बान(1991)’ से बतौर हीरोइन डेब्यू किया। इस फिल्म के बाद आयशा जुल्का ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह चंद साल में ही बॉलीवुड की सबसे चर्चित अदाकारों में शामिल हो गईं। 




Trending Videos

Ayesha Jhulka Birthday 90’s Popular Actress Work With Salman Khan Aamir Khan In Bollywood Films

आयशा जुल्का, आमिर खान और अक्षय कुमार
– फोटो : इंस्टाग्राम@ayesha.jhulka


आमिर खान और अक्षय कुमार संग बडे पर्दे पर किया रोमांस 

सलमान खान के अलावा आयशा जुल्का ने आमिर खान के साथ फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ और अक्षय कुमार के साथ ‘खिलाड़ी’ जैसी फिल्में कीं। इन फिल्मों के जरिए वह दर्शकों के बीच काफी मशहूर हुईं। आगे चलकर मिथुन चक्रवर्ती के साथ तो कई फिल्मों में आयशा जुल्का नजर आईं, जिसमें ‘मेहरबान’ और ‘दलाल’ जैसी फिल्में शामिल रहीं। करियर की शुरुआत में जहां आयशा जुल्का ने लीड एक्ट्रेस के रोल किए, वहीं साल 2000 के बाद वह सपोर्टिंग रोल में दिखने लगीं। करियर का ग्राफ जब नीचे जाने लगा तो आयशा ने ‘अदा- ए वे ऑफ लाइफ(2010)’ के बाद फिल्मों से दूरी बना ली है।  


Ayesha Jhulka Birthday 90’s Popular Actress Work With Salman Khan Aamir Khan In Bollywood Films

आयशा जुल्का पति समीर वाशी के साथ
– फोटो : इंस्टाग्राम@ayesha.jhulka


शादी के बाद बच्चे ना करने का लिया फैसला 

साल 2003 में आयशा जुल्का ने एक बिजनेसमैन समीर वाशी से शादी की। आयशा की मां ने समीर से मुलाकात करवाई थी। शादी के बाद आयशा ने बच्चे ना करने का फैसला लिया। वह बिना बच्चों के भी खुश हैं। इस बारे में अपने कई इंटरव्यू में भी आयशा जुल्का बता चुकी हैं। 


Ayesha Jhulka Birthday 90’s Popular Actress Work With Salman Khan Aamir Khan In Bollywood Films

आयशा जुल्का
– फोटो : इंस्टाग्राम@ayesha.jhulka


फिल्मों से दूर होकर बनीं बिजनेस वुमन 

फिल्मों के बाद आयशा जुल्का एक होममेकर बनकर नहीं रहीं। वह पति के साथ मिलकर बिजनेस करने लगीं। आयशा ने बतौर बिजनेस वुमन होटल, रिजॉर्ट की एक नई चेन गोवा में खोली। हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से वह अच्छी-खासी कमाई कर लेती हैं। आयशा और उनके पति की कंपनी का सालाना टर्नओवर करोड़ों रुपये का है। 


Ayesha Jhulka Birthday 90’s Popular Actress Work With Salman Khan Aamir Khan In Bollywood Films

आयशा जुल्का
– फोटो : इंस्टाग्राम@ayesha.jhulka


वेब सीरीज के जरिए अभिनय की दुनिया में फिर वापसी 

फिल्मों से जरूर आयशा जुल्का दूर हो गईं। लेकिन साल 2022 में उन्होंने वेब सीरीज के जरिए फिर से अभिनय करना शुरू किया। वह एक वेब सीरीज ‘हश हश’ और ‘हैप्पी फैमिली’ में नजर आ चुकी हैं। हाल ही में ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में भी वह बतौर प्रतियोगी नजर आईं। 




Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments