Asrani-Kader Khan Friendship: अभिनेता गोवर्धन असरानी नहीं रहे। सोमवार 20 अक्तूबर को उनका निधन हो गया। दिवंगत अभिनेता कादर खान के साथ असरानी की बहुत अच्छी दोस्ती थी। वे अक्सर कादर खान को याद कर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते थे।

असरानी
– फोटो : अमर उजाला


