अभिनेता अशोक सराफ ने अपने फिल्मी करियर में अधिकांश कॉमेडी रोल किए हैं। इसके अलावा साल 1992 में आई फिल्म ‘जागृति’ में नेगेटिव रोल भी किया। इसमें सलमान लीड रोल में नजर आए। हाल ही में अशोक सराफ ने शूटिंग का एक किस्सा शेयर किया है, जो उनके लिए काफी खौफनाक रहा। एक्टर का कहना है कि वे इस सीन को कभी नहीं भूल सकते। आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ था?
सलमान खान ने जोर से पकड़ा था गला
एक्टर अशोक सराफ ने रेडियो नशा ऑफिशियल के साथ हाल ही में बातचीत में बताया कि किस तरह एक शूटिंग का एक खौफनाक सीन उनके लिए जानलेवा बन गया था। एक्टर ने बताया कि शूटिंग के दौरान असली छुरी का इस्तेमाल किया गया। इस दौरान सलमान खान ने उनका गला बहुत जोर से पकड़ा, जिस वजह से स्थिति बिगड़ गई। अशोक सराफ ने याद करते हुए कहा, ‘वे चाकू से मेरा गला पकड़ रहे था और यह असली चाकू था। उसकी जो नोक होती है, वो काट के गई ऐसे… जैसे ही हमने डायलॉग बोलना शुरू किया, मैंने उनके (सलमान खान) हाथों से भागने की कोशिश की। सलमान जोर से दबा रहे थे और फिर मैंने कहा, ‘धीरे से दबाओ, कट रहा है यहां पर’।
अशोक सराफ ने सुझाया था शूटिंग का सुरक्षित तरीका, लेकिन…
एक्टर ने आगे कहा, वॉर्निंग के बावजूद शूटिंग जारी रही। सराफ ने कहा कि उन्होंने चाकू पकड़ने का एक सेफ तरीका भी सुझाने की कोशिश की, लेकिन कैमरे का एंगल किसी बदलाव की इजाजत नहीं दे रहा था। अशोक ने बताया, ‘फिर सलमान ने मुझसे पूछा कि उन्हें क्या करना चाहिए, मैंने कहा, उल्टा पकड़ो ना। उन्होंने कहा कि कैमरा हमारी तरफ है, दिख जाएगा उसमें, फिर मैंने सोचा छोड़ो’।
बोले- ‘मेरे गले पर गहरा घाव था’
अशोक सराफ के मुताबिक, ‘उन्होंने शॉट पूरा किया, लेकिन नुकसान हो चुका था। हमने सीन किया और जब मैंने बाद में देखा तो मेरे गले पर गहरा घाव था। अगर यहां की नस कट जाती तो हम उधर ही…मैं कभी नहीं भूलूंगा’। सराफ ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि सलमान को यह घटना याद भी है या नहीं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, ‘ऐसे आदमी किसी को याद नहीं रहते, भूल जाते हैं’। बता दें कि फिल्म ‘जागृति’ में सलमान खान के साथ करिश्मा कपूर नजर आई थीं।