Homeव्यवसायAparshakti And Ayushmann Khurrana Celebrate Film Thamma Box Office Success - Amar...

Aparshakti And Ayushmann Khurrana Celebrate Film Thamma Box Office Success – Amar Ujala Hindi News Live


फिल्म ‘थामा’ को बॉक्स ऑफिस पर 9 दिन हो चुके हैं। फिल्म ने 100 कराेड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। यह अपना बजट वसूलने के करीब भी पहुंच गई है। इस बात से फिल्म के हीरो आयुष्मान खुराना काफी खुश हैं। साथ ही उनके भाई और मैडॉक की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ में नजर आए एक्टर अपारशक्ति की भी खुशी सातवें आसमान पर है। दोनों भाइयों ने मिलकर ‘थामा’ की सफलता का जश्न अलग ही ढंग से मनाया है। 

दोनों भाइयों का दिखा मस्ती भरा अंदाज 


अपारशक्ति ने एक वीडियो शेयर किया, जिसे आयुष्मान ने भी री-पोस्ट किया है। इस वीडियो में आयुष्मान वैंपायर के रोल में दिख रहे हैं। अपारशक्ति उन्हें देखकर कहते हैं, ‘वेलकम टू द यूनिवर्स।’ इसके बाद वह बताते हैं कि ‘थामा’ ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री ली है। 

ऑडियंस को कहा शुक्रिया 

इस वीडियो के साथ अपारशक्ति ने लिखा है, ‘हम तो सोचे कि बिक्की की गर्लफ्रेंड ही भूतिया है, यहां तो हमारा अपना भाई भी भूतिया (वैंपायर) निकला। पर क्या करें, खून का रिश्ता है हमारा। ऊपर से मैं बिट्टू हूं और साथ में हम बिट्ट-टू-मच हैं। उम्मीद है कि आप सभी को ‘थामा’ देखने का थामाकेदार अनुभव हुआ होगा।’ मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया। 

ये खबर भी पढ़ें‘मुंज्या 2’ में ‘लापता लेडीज’ फेम प्रतिभा रांटा की एंट्री? डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार ने तोड़ी चुप्पी 

 


 



 



 





 





View this post on Instagram




 



 



 



 




 



 




 



 



 





 



 




A post shared by Aparshakti Khurana (@aparshakti_khurana)



कितना हो चुका है ‘थामा’ का कलेक्शन 

सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ‘थामा’ ने अब तक 102.62 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म ने आज यानी 9वें दिन भी 1.27 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह फिल्म का शुरुआती कलेक्शन है। रात तक इस कलेक्शन में इजाफा होगा। 

 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments