Homeव्यवसायAnu Malik Talk About Amaal Mallik Even Though Nephew Made Allegations Against...

Anu Malik Talk About Amaal Mallik Even Though Nephew Made Allegations Against Him – Amar Ujala Hindi News Live – Anu Malik:भतीजे अमाल मलिक के आरोप के बावजूद अनु मलिक बोले


इन दिनों अमाल मलिक चर्चा में हैं, वह ‘बिग बॉस 19’ में बतौर प्रतियोगी शामिल हुए हैं। वैसे अमाल पिछले दिनों खबरों में बने रहे। उन्होंने अपने परिवार से नाता तोड़ा। साथ ही अपने पिता के भाई यानी अपने अंकल अनु मलिक को लेकर भी कुछ खुलासे किए, उन पर आरोप लगाए। इन सब बातों के बावूद अनु मलिक अमाल पर प्यार बरसा रहे हैं। एक इंटरव्यू में वह अमाल को लेकर बात कर रहे हैं। 

अनु मलिक ने अमाल के बारे में क्या कहा?

इंस्टेंट बाॅलीवुड से बातचीत करते हुए अनु मलिक कहते हैं, ‘डब्बू मलिक और अब्बू मलिक मेरे जिगर के टुकड़े हैं। जहां तक उनके बच्चों (सिंगर अमाल और अरमान) का सवाल है तो वह हमारी जान हैं। जहां तक गुस्से की बात है, तो गुस्सा मोहब्बत का भी होता है। हम एक थे, एक हैं और एक ही रहेंगे।’  

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

अमाल ने अनु मलिक पर लगाए ये आरोप

जुलाई महीने में अमाल मलिक ने सिद्धार्थ कन्नन के पॉडकास्ट में अनु मलिक पर कई आरोप लगाए। उनका कहना था कि पिता डब्बू मलिक के करियर को अनु मलिक ने आगे नहीं बढ़ने दिया। साथ ही अमाल ने कहा, ‘जब मीटू मूवमेंट के वक्त उन (अनु मलिक) पर आरोप लगे थे तो मैंने उनका साथ नहीं दिया था। मैं इस बात को लेकर टेंशन में नहीं था क्योंकि उन्हें अपना परिवार नहीं मानता हूं। हां, मैं उन पर लगे आरोप के कारण शर्मिंदा जरूर हुआ। मुझे लगता है कि इतने सारे लोग उनके खिलाफ बोल रहे थे तो कुछ तो सच्चाई रही होगी। बिना आग के धुआं तो नहीं उठता है। पांच लोग एक ही आदमी के खिलाफ बात तो नहीं कर सकते हैं। जहां तक अनु मलिक के साथ मेरे रिश्ते की बात है तो पब्लिक प्लेस पर मैं उन्हें सम्मान देता था। लेकिन उनके गलत कामों को जानने के बाद, अब मेरे उनके साथ रिश्ते अच्छे नहीं हैं। मेरा उनके परिवार से कोई नाता नहीं है। मैं कई साल से उनसे नहीं मिला हूं। मैं पार्टियों में भी नहीं जाता हूं।’   

ये खबर भी पढ़ें: Bigg Boss 19: आते ही इस कंटेस्टेंट पर टूटा मुश्किलों का पहाड़, पूरे सीजन बिना बेड के गुजारनी होंगी रातें 

‘बिग बॉस 19’ में परिवार को लेकर बात रहे हैं अमाल 


हाल ही में शुरू हुए रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में सिंगर अमाल मलिक शामिल हुए हैं। इस शो पर भी वह अपने परिवार, पिता के स्ट्रगल काे बताते हुए नजर आए हैं। हो सकता है कि आगे भी कुछ राज से पर्दा अमाल मलिक उठा दें।

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments