Homeव्यवसायAnnu Kapoor Says Films Are The Main Medium Of Entertainment In Our...

Annu Kapoor Says Films Are The Main Medium Of Entertainment In Our Society – Amar Ujala Hindi News Live


अभिनेता अन्नू कपूर रविवार को दिल्ली में सेलिब्रेटिंग इंडिया फिल्म फेस्टिवल (CIFF 2025) के समापन समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने फिल्म फेस्टिवल की अहमियत पर बात की। वह चाहते हैं कि दिल्ली जैसे शहर के अपने फिल्म फेस्टिवल भी हों, जिससे सिनेमा को बढ़ावा मिले। 

फिल्मों से हमारे युवा जुड़ पाते हैं 


एएनआई से की गई बातचीत में अन्नू कपूर कहते हैं, ‘फिल्म फेस्टिवल के कई फायदे हैं। फिल्में हमारे लोगों के मनोरंजन का एक अहम जरिया हैं। जो लोग ऐसे फिल्म फेस्टिवल आयोजित करते हैं, वे ऐसी फिल्मों को इसमें शामिल करते हैं, जिन्हें लोग सिनेमाघरों में नहीं देख पाते। जिन्होनें सार्थक फिल्में बनाई हैं, लेकिन कम बजट के कारण उन्हें ठीक से रिलीज नहीं किया गया है। ऐसे में फिल्म फेस्टिवल के मंच इन फिल्मों को मौका देते हैं। इनसे हमारे युवा युवा भी जुड़ते हैं।’ 

अन्नू कपूर आगे कहते हैं, ‘अब मुझे लगता है, एक समय आएगा जब कम से कम दिल्ली में ही, साउथ दिल्ली और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली का अपना अलग फिल्म फेस्टिवल होगा। यह बहुत अच्छी बात होगी क्योंकि हम यह जानते हैं क्रिकेट और सिनेमा, हमारे देश के एंटरटेनमेंट का अहम जरिया हैं। इसलिए इन पर ज्यादा ध्यान देना बहुत जरूरी है।’ 

शाहरुख को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर जाहिर की खुशी  

हाल ही में शाहरुख खान को नेशनल फिल्म अवॉर्ड फिल्म ‘जवान’ के लिए मिला है। इस बात से अन्नू कपूर काफी खुश हैं। वह कहते हैं, ‘मैं उन्हें बधाई देता हूं। उनकी अच्छी सेहत की कामना करता हूं। जब किसी काबिल इंसान को उसके काम के लिए नेशनल अवॉर्ड  मिलता है, तो यह एक बहुत ही इंस्पायरिंग बात होती है। मेरा मानना है कि अगर वो सार्थक काम करेंगे, तो समाज को नई दिशा दे सकते हैं।’ 

फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित हुए अन्नू कपूर 

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की मौजूदी में सेलिब्रेटिंग इंडिया फिल्म फेस्टिवल का समापन कार्यक्रम हुआ। तीन बार ग्रैमी अवॉर्ड विनर म्यूजिशियन रिकी केज और डायरेक्टर भारत बाला की फिल्म ‘अहम भारतम: ‘आई एम इंडिया’ इस फेस्टिवल के दौरान दिखाई गई। अभिनेता अन्नू कपूर को भी इस फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया गया। यह फिल्म फेस्टिवल 8 अगस्त से 10 अगस्त तक आयोजित किया गया था।





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments