Homeव्यवसायAnil Kapoor Wishes Anand Ahuja Happy Birthday Says You Are Not Just...

Anil Kapoor Wishes Anand Ahuja Happy Birthday Says You Are Not Just Sonam Better Half Heart Of Our Family – Entertainment News: Amar Ujala


loader


आनंद आहूजा के 42वें जन्मदिन पर ससुर और बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने उन्हें बधाई दी है। इस खास मौके पर अनिल ने दामाद आनंद, बेटी सोनम कपूर और नाती वायु कपूर आहूजा की शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इसके साथ ही एक इमोशनल नोट भी लिखा है।

 




Trending Videos

Anil Kapoor wishes Anand Ahuja happy birthday says You are not just Sonam better half heart of our family

आनंद आहूजा-सोनम कपूर
– फोटो : इंस्टाग्राम@anilskapoor


अनिल का आनंद के लिए खास पोस्ट

अनिल कपूर ने अपने दामाद और उनकी बेटी सोनम कपूर के पति आनंद को परिवार का दिल बताया। अनिल ने आनंद को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कैप्शन में लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक, आनंद। तुम सबसे स्टाइलिश स्नीकर लवर से लेकर सबसे केयरिंग पिता तक, सब कुछ इतने शानदार तरीके से संभालते हो। तुम सिर्फ सोनम के पार्टनर नहीं, बल्कि हमारे परिवार का दिल हो।’


Anil Kapoor wishes Anand Ahuja happy birthday says You are not just Sonam better half heart of our family

आनंद आहूजा-सोनम कपूर
– फोटो : इंस्टाग्राम@anilskapoor


आनंद को पाकर गर्व महसूस करते हैं अनिल

सोनम कपूर ने कई साल डेटिंग के बाद आनंद आहूजा से शादी की। सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने मई 2018 में शादी की थी। इसके बाद अगस्त 2022 में उनके बेटे वायु कपूर आहूजा का जन्म हुआ। अनिल कपूर ने दामाद आनंद की तारीफ करते हुए आगे लिखा, ‘तुम्हारा प्यार, शांति और खुशी हमें बहुत खास लगती है। ढेर सारी मस्ती, ड्राइव, सैर, और परिवार के साथ ब्रंच के लिए शुभकामनाएं! हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं और तुम्हें अपना मानकर गर्व महसूस करते हैं। आनंद आहूजा’

 


Anil Kapoor wishes Anand Ahuja happy birthday says You are not just Sonam better half heart of our family

आनंद आहूजा-वायु
– फोटो : इंस्टाग्राम@anilskapoor


अनिल ने शेयर कीं शानदार तस्वीरें

अनिल ने इंस्टाग्राम पर आनंद के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें से एक तस्वीर में दोनों काले कपड़ों और सनग्लासेस में एक जैसे दिख रहे हैं। इस तस्वीर में दोनों मुस्कुराते हुए कैमरे की ओर देख रहे हैं। इसके अलावा अनिल ने कई और तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सोनम कपूर और उनका बेटा वायु कपूर आहूजा भी नजर आ रहा है। उनकी यह तस्वीरें फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं।

 


Anil Kapoor wishes Anand Ahuja happy birthday says You are not just Sonam better half heart of our family

आनंद आहूजा-वायु-अनिल कपूर
– फोटो : इंस्टाग्राम@anilskapoor


अनिल का वर्कफ्रंट

अनिल कपूर जल्द ही एक्शन ड्रामा फिल्म “सूबेदार” में दिखाई देंगे, जिसमें राधिका मदान भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म सूबेदार अर्जुन मौर्य (अनिल कपूर) की कहानी है, जो आम जिंदगी की चुनौतियों का सामना करता है। फिल्म का पहला लुक अनिल के 68वें जन्मदिन पर जारी किया गया। वीडियो में अनिल को एक कुर्सी पर बैठे, हाथ में बंदूक लिए और आंखों में तीव्रता के साथ दिखाया गया। वीडियो में लोग उनके घर के बाहर दरवाजा पीटते और सिपाही को बाहर आने के लिए कहते दिखे। अनिल कहते हैं, “फौजी तैयार है।” वीडियो के कैप्शन में लिखा, “एक खास दिन पर खास घोषणा। #सूबेदार जल्द आ रही है।” इस फिल्म का निर्माण अनिल कपूर, विक्रम मल्होत्रा और सुरेश त्रिवेणी ने मिलकर किया है।

यह भी पढ़ें: Kriti Sanon: जन्मदिन का जश्न अभी खत्म नहीं हुआ, बहन नूपुर के साथ मस्ती करती नजर आईं कृति सेनन; देखें तस्वीरें..






Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments