अनन्या पांडे भी गणेश उत्सव के रंग में रंगी नजर आ रही हैं। वह भी गणपति बप्पा की भक्ति में लीन दिखीं। अपने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह गणपति बप्पा की प्रतिमा का विसर्जन कर रही हैं। यह विसर्जन बिल्कुल इको-फ्रेंडली अंदाज में किया गया है।
अनन्या ने गणपति बप्पा से कही अपने मन की बात
अनन्या पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर गणपति बप्पा के विसर्जन से जुड़ी एक वीडियो साझा की है। इस वीडियो में वह भगवान गणेश की प्रतिमा के कान में अपनी प्रार्थनाएं कह रही हैं। आगे वीडियो में एक घर के आंगन में एक छोटे से पानी के ड्रम में ही गणपति बप्पा का विसर्जन करती हुई नजर आती हैं। अपने इस वीडियो के साथ इंस्टाग्राम पोस्ट में अनन्या पांडे ने लिखा है, ‘अगले बरस जल्दी आना।’
यूजर्स ने दिए वीडियो पर रिएक्शन
अनन्या पांडे की इस वीडियो पर यूजर्स, फैंस ने भी रिएक्शन दिए हैं। ‘गणपति बप्पा मोरिया’ कमेंट सेक्शन में लिखा है। साथ ही हार्ट इमोजी भी शेयर किए हैं। अनन्या के इस वीडियो को लगभग 70 हजार लाइक मिले हैं। अनन्या पांडे भी गणपति बप्पा का विसर्जन करते हुए काफी खुशी दिख रही हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Suhana Khan: बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे और भाई अबराम संग आउटिंग पर दिखीं सुहाना खान, वीडियो वायरल
अनन्या पांडे इस फिल्म में आएंगी नजर
अनन्या पांडे और कार्तिक आयर्न साथ में एक फिल्म ‘मैं तेरा तू मेरी…’ नाम की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग के लिए वह राजस्थान, आगरा जैसी जगहों पर पहुंचे थे। इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन प्रोड्यूस कर रहा है। वह एक फिल्म ‘चांद मेरा दिल’ भी कर रही हैं। फिल्मों के अलावा अनन्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, अपने लाइफ से जुड़े अपडेट फैंस को यहां पर देती हैं।