Homeव्यवसायAmitabh Bachchan Cryptic Post After Child Misbehavior On Kbc 17 - Amar...

Amitabh Bachchan Cryptic Post After Child Misbehavior On Kbc 17 – Amar Ujala Hindi News Live – अमिताभ ने बच्चे की बदतमीजी पर दिया जवाब! ट्वीट कर कही ये बात, यूजर्स बोले


अमिताभ बच्चन कई साल से ‘केबीसी’ के अलावा जूनियर केबीसी भी होस्ट करते हैं। हाल ही में जूनियर ‘केबीसी’ शाे के एक एपिसोड में एक बच्चा नजर आया, जो काफी बदतमीजी से अमिताभ के साथ बात रह रहा था। यह बच्चा गुजरात के गांधीनगर का रहने वाला है। इसका नाम इशित भट्ट है।10 साल का इशित भट्ट पांचवी कक्षा का छात्र हैं। इशित का ‘केबीसी’ वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसी बीच अमिताभ की एक क्रिप्टिक पोस्ट ने फैंस का ध्यान खींचा। क्या यह उस बच्चे को अमिताभ बच्चन का जवाब है? इस ट्वीट पर यूजर्स भी रिएक्शन दे रहे हैं। 

अमिताभ बच्चन ने लिखा- कुछ कहने को है नहीं 


अमिताभ बच्चन ने कल रात 12 बजे बाद एक ट्वीट किया। जिसमें वह लिखते हैं, ‘कुछ कहने को है नहीं, बस स्तब्ध।’ बिग बी की लिखी यही एक लाइन चर्चा का विषय बन चुकी है। यूजर्स अमिताभ के इस ट्वीट को उस बच्चे की बदतमीजी से जोड़कर देख रहे हैं। इस अमिताभ बच्चन का जवाब मान रहे हैं। 

यूजर्स ने बिग बी के ट्वीट पर किए कमेंट 

अमिताभ बच्चन के ट्वीट पर यूजर्स, फैंस ने भी रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने ‘केबीसी’ जूनियर का वायरल वीडियो लगाते हुए कमेंट लिखा, ‘सर, दो थप्पड़ मारने थे।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सर, मैं तो शंहशाह वाले हाथ से थप्पड़ मारता।’ एक और यूजर कमेंट सेक्शन में उस बच्चे के लिए लिखा, ‘इतना कॉन्फिडेंस तो रावण को भी नहीं था।’ इसी तरह के कई रिएक्शन यूजर्स ने अमिताभ बच्चन के ट्वीट को लेकर किए हैं। 

 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments