अमिताभ बच्चन कई साल से ‘केबीसी’ के अलावा जूनियर केबीसी भी होस्ट करते हैं। हाल ही में जूनियर ‘केबीसी’ शाे के एक एपिसोड में एक बच्चा नजर आया, जो काफी बदतमीजी से अमिताभ के साथ बात रह रहा था। यह बच्चा गुजरात के गांधीनगर का रहने वाला है। इसका नाम इशित भट्ट है।10 साल का इशित भट्ट पांचवी कक्षा का छात्र हैं। इशित का ‘केबीसी’ वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसी बीच अमिताभ की एक क्रिप्टिक पोस्ट ने फैंस का ध्यान खींचा। क्या यह उस बच्चे को अमिताभ बच्चन का जवाब है? इस ट्वीट पर यूजर्स भी रिएक्शन दे रहे हैं।
अमिताभ बच्चन ने लिखा- कुछ कहने को है नहीं
अमिताभ बच्चन ने कल रात 12 बजे बाद एक ट्वीट किया। जिसमें वह लिखते हैं, ‘कुछ कहने को है नहीं, बस स्तब्ध।’ बिग बी की लिखी यही एक लाइन चर्चा का विषय बन चुकी है। यूजर्स अमिताभ के इस ट्वीट को उस बच्चे की बदतमीजी से जोड़कर देख रहे हैं। इस अमिताभ बच्चन का जवाब मान रहे हैं।
यूजर्स ने बिग बी के ट्वीट पर किए कमेंट
अमिताभ बच्चन के ट्वीट पर यूजर्स, फैंस ने भी रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने ‘केबीसी’ जूनियर का वायरल वीडियो लगाते हुए कमेंट लिखा, ‘सर, दो थप्पड़ मारने थे।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सर, मैं तो शंहशाह वाले हाथ से थप्पड़ मारता।’ एक और यूजर कमेंट सेक्शन में उस बच्चे के लिए लिखा, ‘इतना कॉन्फिडेंस तो रावण को भी नहीं था।’ इसी तरह के कई रिएक्शन यूजर्स ने अमिताभ बच्चन के ट्वीट को लेकर किए हैं।
Sir isko 2 jhapaad marne chahiye the pic.twitter.com/Xq5JOQwOIj
— . (@Stteve_1) October 12, 2025
Wo baccha badtameez tha sir. Aapko lagane chahiye the do thappad!! pic.twitter.com/sx43BmzMRC
— Nomadic Musings (@midwaythoughts_) October 12, 2025
कुछ कहने का नही बस 2 तप्पड़ ही सही…. pic.twitter.com/q1WwGyFnAz
— Hari shankar Pandey (@harishankarp84) October 12, 2025
सर में तो शहंशाह वाले हाथ से झापड़ मारता
— Shree (@vipjaatroyal) October 12, 2025


