Homeव्यवसायAlia Bhatt Realised Her Daughter Raha Kapoor Part Of Raj Kapoor Legacy...

Alia Bhatt Realised Her Daughter Raha Kapoor Part Of Raj Kapoor Legacy – Amar Ujala Hindi News Live


आलिया भट्ट ने साल 2018 में रणबीर कपूर के साथ डेटिंग शुरू की। साल 2022 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। इसी साल बेटी राहा का जन्म हुआ। आलिया भट्ट को एक खास मौके पर यह अहसास हुआ कि उनकी बेटी राज कपूर खानदान की विरासत का हिस्सा हैं। कौन सा खास मौका था वो? इस बारे अपने इमोशन को आलिया भट्ट ने टॉक शो ‘टू मच’ में जाहिर किया। 

राज कपूर की 100 जयंती पर हुआ अहसास 


आलिया भट्ट शो ‘टू मच’ की होस्ट काजाेल और ट्विंकल खन्ना को बताती हैं, ‘मुझे लगता है कि जब आप पूरी तरह से किसी चीज में शामिल होते हैं, रिश्तों से पूरी तरह से जुड़ते हैं, तभी आपको पता चलता है कि आप किस विरासत का हिस्सा बनने जा रहे हैं। हमने राज कपूर जी की 100 जयंती पर बड़ा इवेंट किया था। उस पल मुझे अहसास हुआ, ‘राज कपूर राहा के परदादा हैं।’ यह जुड़ाव मुझे तभी महसूस हुआ।’  

ये खबर भी पढ़ें: Twinkle Khanna: ट्विंकल को ऋषि कपूर की नाजायज बेटी मानते थे लोग, एक्ट्रेस का खुलासा सुनकर हैरान रह गईं आलिया 

ऋषि कपूर के साथ बॉन्डिंग पर भी बात की 


अपने ससुर ऋषि कपूर के साथ बान्डिंग के बारे में भी आलिया भट्ट ने बात की। वह बताती हैं, ‘जब हम कपूर एंड सन्स की शूटिंग कर रहे थे, तब मैंने उनके (ऋषि) साथ काफी समय बिताया था। उस समय मैं रणबीर को डेट नहीं कर रही थी। लेकिन ऋषि जी, हमारे साथ हर शाम बाहर घूमने जाते थे। उनके पास सुनाने के लिए बहुत ही शानदार कहानियां होती थीं। हम साथ में डिनर करते थे। मुझे उनकी बहुत याद आती है।’   



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments